एक बार फिर से यमुना प्राधिकरण में मुख्य कार्यपालिका अधिकारी और उनके कनिष्क अधिकारियों के बीच तालमेल की कमी का मुद्दा सामने आ गया है जानकारी के अनुसार दीपावली पर लगभग 2000 प्लॉट के आवासीय स्कीम की जो चर्चाएं चल रही थी फिलहाल वह नहीं आ रही है शादी के सूत्रों की माने की दीपावली पर आने वाली इस परियोजना की कोई तैयारी नहीं है ऐसे में अब नवंबर या दिसंबर में भी यह आवासीय भूखंडों की योजना लॉन्च हो सकेगी यह कहना मुश्किल लग रहा है ।
वही आवासीय भूखंडों में मात्र 361 प्लॉट पर हुए ड्रॉ से लगभग ढाई लाख आवेदकों को मिली मायूसी के बाद अब दीपावली पर फिर से प्लाटों के न होने से बड़ी मायूसी हाथ लगी है लोगों का कहना है कि पहले यमुना प्राधिकरण ने 361 प्लाटों में यह कहकर तिथि बढ़ाई थी कि इसमें नए प्लॉट शामिल कर जाएंगे बाद में लोगों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लिया किंतु मात्र 361 प्लॉट ही किए गए और अब एक बार फिर से यमुना प्राधिकरण के सीईओ दीपावली पर इन प्लॉट की योजना को लॉन्च करने में विफल रहे हैं ।
वही प्राधिकरण में सरकारी विभागों के लिए संस्थागत श्रेणी की योजना अभी 25 अक्टूबर की तिथि को घोषित करने की योजना बनाई थी किंतु उसके भी कोई तैयारी नहीं है प्राधिकरण सूत्रों की माने तो संस्थागत भूखंडों की योजना को प्राधिकरण ने 82 भी बोर्ड बैठक में के बाद प्लान किया था किंतु इसके लिए अभी तक ब्रोशर तक तैयार नहीं हुए इसको भी दीपावली के बाद निकल जाने के दावे किए जा रहे हैं।