बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को हार्ट अटैक आने के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया I डॉक्टरों के मुताबिक शाहनवाज की हालत अब ठीक है और वो अभी ICU में अडमिट हैं। डॉक्टर जलील पार्कर की निगरानी में एंजियोप्लास्टी की गई है। जानकारी के मुताबिक शाहनवाज की हालत अब ठीक बताई जा रही है।
मंगलवार की शाम 4.30 बजे उनको लीलावती अस्पताल में लाया गया, जहां ECG जांच के दौरान पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक आया है।.बता दें कि इससे पहले भी पिछले महीने भी उनकी तबियत अचानक खराब हो गई थी, तब उन्हें नई दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। एम्स के डॉक्टरों ने तब उन्हें वायरल निमोनिया से पीड़ित बताया था और उन्हें इलाज के बाद आराम करने की सलाह दी थी।
दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।