पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मजयंती पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर जी ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चेरी कॉउंटी सोसायटी में आये।
भाजपा बिसरख मंडल अध्यक्ष रवि भदौरिया ने बताया कि सांसद सुरेंद्र नागर ने पंडित जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की और वहां उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं व सोसायटी के निवासियों को पंडित जी के अंत्योदय एवं एकात्म मानववाद दर्शन पर विस्तार से चर्चा की। मोदी योगी सरकार किस प्रकार अंत्योदय के मंत्र पर चलते हुए प्रदेश व देश के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए विकासोन्मुख योजनाएं बना रही हैं इस पर भी चर्चा की।
कार्यक्रम में जिला महामंत्री मनोज गर्ग, उपाध्यक्ष दिनेश बेनीवाल, देवराज नागर, रमन प्रकाश, कपिल भाटी, जगन कपासिया, महिला अध्यक्ष संगीता तिवारी, ज्योत्स्ना सिंह, ममता तिवारी, पूनम गौतम, पूजा शर्मा, आईडी अग्रवाल, प्रदीप बेदी आदि उपस्थित रहे।