बीते दिनों एक महिला से उसके घर में की लूटपाट करने वाले लुटेरों के संबंध में बिसरख पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली । पुलिस ने जलपुरा बॉर्डर के पास हुई मुठभेड़ में बिट्टू कसाना पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम भूप खेडी थाना टीला मोड जिला गाजियाबाद,अखिल भाटी पुत्र राजेन्द्र भाटी निवासी आजमपुर गढी थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर, लव कुमार पुत्र बलराम सिंह निवासी ग्राम छतनौरा थाना बाबूगढ जिला हापुड को गिरफ्तार कर लिया है ।
पुलिस के अनुसार बुधवार को मुखबिर की सूचना पर चौंकिग के समय एक संदिग्ध KIA SONET कार ऐस सिटी से आती हुई दिखायी दी जिन्हे चौकिंग के लिए पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो उक्त कार सवार तेजी से कार को लेकर जलपुरा बार्डर की तरफ भागने का प्रयास करने लगे । जिनका पीछा कर निर्माणाधीन मोरफेस सोसाइटी के पास घेर घोट कर रोकने का प्रयास किया गया तो कार सवार बदमाशो ने पुलिस वालो पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे , आगे से रास्ता बंद होने के कारण कार से तीन बदमाश उतर कर भागने लगे और पीछे मुड मुडकर पुलिस वालो पर पुनः जान से मारने की नियत से फायर करने लगे । पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किये गये जिसके बाद बदमाश बिट्टू कसाना,अखिल भाटी और लव कुमार तीनो के पैरो में गोली लगने से घायल हो गये ।
महिला के घर में घुसकर महिला को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले लुटेरों को बिसरख पुलिस ने पकड़ा https://t.co/4R3Enj8CxE #NCRKhabar @noidapolice@dmgbnagar @dmgbnagar pic.twitter.com/7Z7Y61rX7E
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) October 11, 2023
स्मरण रहे कि बीते दिनों एक महिला के घर में घुसकर महिला को बंधक बनाकर लूटपाट कर ऐटीएम का पिन पूछकर ऐटीएम से रूपये निकालने की घटना हुई थी जिसको लेकर पुलिस पर इनको पकड़ने के लिए योजना बना रहे थे । और आज उसमे सफलता मिल गई । मुठभेड में गिरफ्तार बदमाशो के कब्जे से तीन अदद नाजायज तंमचा 315 बोर व 06 जिन्दा कारतूस व 08 खोखा कारतूस, एक अदद अंगूठी सफेद धातु (लुटी हुई), एक ऐटीएम कार्ड, एक मैट्रो कार्ड, एक मोबाइल फोन स्मार्ट फोन (लुटे हुए), नकद 1 लाख 07 हजार रूपये (लुटे हुए), तथा घटना में प्रयुक्त एक कार (चोरी की, थाना मयूर विहार दिल्ली) बरामद की गई है ।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा द्वारा पुलिस टीम को प्रोत्साहन स्वरूप 25000 रुपए के इनाम की घोषणा की गई है।