दिल्ली पुलिस ने मंगलवार सुबह न्यूज़क्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में जिनके घरों या ठिकानों पर रेड की है, उनमें अभिसार शर्मा, उर्मिलेश, संजय राजौरा, भाषा सिंह, प्रबीर पुरखयस्थ, अनिंदयो चक्रबर्ती, सोहैल हाशमी शामिल हैं।
समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। माना जा रहा है कि इन पत्रकारों का संबंध चीन से हो सकता है। वहीं न्यूजक्लिक के लेखक उर्मिलेश के वकील गौरव यादव ने कहा, “उर्मिलेश की पत्नी ने मुझे बताया कि उन्हें दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभी मेरे पास कोई अन्य जानकारी नहीं है।”
मीडिया मे आई जानकारी के अनुसार आज ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित महागुण मिवुड सोसाइटी में अभिसार शर्मा के घर छापा मार कर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने उन्हें उठा लिया। काफी देर तक पुलिस उनके घर में ही उनसे पूछताछ करती रही। उसके बाद साथ लेकर चली गई। इस संबंध में दिल्ली पुलिस से संपर्क साधा गया तो वहां से केवल यही खबर मिली कि अभिसार शर्मा को एक मामले में पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा था, लेकिन वह नहीं आ रहे थे। इससे पहले भी अभिसार पर शिकंजा कसने की कोशिश की जा रही थी।