जिले के गैर मान्यता प्राप्त 14 स्कूलों को सप्ताह भर में बंद करने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक ने दिए है । जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने कहां के माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देश पर जांच के लिए स्थानीय स्तर पर चार टीमों का गठन किया गया था मिश्रा ब्लॉक में सेक्टर 12 स्थित राज के इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल अमित कुमार सदर में सलेमपुर गुर्जर स्कूल की प्रिंसिपल रजनी पिलानिया जेवर के सर्वाधिक कार्य इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल तेजपाल भाटी और दादरी में राजकीय हाई स्कूल शादीपुर चढ़ौली के प्रिंसिपल मूलचंद की अध्यक्षता में जांच हुई जांच टीमों के आधार पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए है ।
इन स्कूलों में कई ऐसे स्कूल भी मिले जिसमें आठवीं तक की मान्यता है किंतु को 10वीं और 12वीं को पढ़ा रहे हैं मान्यता न होने के कारण छात्रों का बोर्ड में पंजीकरण नहीं हो पता है विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा नहीं दे पाते हैं और उनका साल खराब हो जाता है ।
वही बीच सत्र में इन स्कूलों को नोटिस देने की प्रक्रिया पर भी प्रश्न उठाएं उठ रहे हैं लोगों का कहना है कि प्रशासन स्कूलों की स्थिति को प्रारंभ से ही स्पष्ट क्यों नहीं करता है जिला विद्यालय अधिकारी एडमिशन के समय क्यों सोते रहते हैं प्रदेश में और जिले में सभी स्कूलों के गेट पर सरकारी आदेश के अनुसार बोर्ड क्यों नहीं लगाए जाते हैं कि इसकी मान्यता कहां तक है कब मिली है कब रिन्यू हुई है ।