दादरी नगर के निवासियों ने नगर में उज्जैन से बाबा महाकाल की मूर्ति लाने का निश्चय किया है I आयोजक दादरी बांके बिहारी मंडल से उपाध्यक्ष सजल सिंघल ने एनसीआर खबर को बताया की पहली बार नगर में बाबा महाकाल की पालकी उज्जैन से लाई जा रही है और बुलंदशहर से महाकाली का भव्य अखाड़ा भी शामिल होगा जिनका श्रंगार सोने ओर चाँदी से किया जाएगा I 18 अक्तूबर को मूर्ति लाने के बाद बाबा महाकाल ओर महाकाली की पहली शोभायात्रा निकाली जाएगी शोभायात्रा में गाजियाबाद बुलंदशहर समेत गौतम बुध नगर के भक्त भी शामिल होंगे। शोभायात्रा के बाद महाकाल की मूर्ति को वापस उज्जैन ले जाया जाएगा।
दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।