सोशल मीडिया पर उठे तूफान के बाद गाजियाबाद के एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में जय श्री राम कहने वाले छात्र को परफॉर्मेंस से रोकने और हटाने वाली दो महिला प्रोफेसर ममता गौतम और डॉक्टर श्वेता शर्मा को निलंबित कर दिया गया है । कॉलेज के निदेशक संजय कुमार सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए ही एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि उनके संज्ञान में कल यह जानकारी आई थी जिसके बाद उन्होंने कॉलेज की कमेटी को 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने को कहा था और रिपोर्ट आने के बाद दोनों शिक्षिकाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है
हैकर ने कालेज की वेबसाइट पर लगाया जय श्री राम का पोस्टर
वही सोशल मीडिया पर इस घटना के बाद जय श्री राम लिखा एक फोटो कॉलेज की वेबसाइट पर हैक करके लगाने का भी दावा किया गया दीपक शर्मा नामक एक यूजर ने ट्विटर पर इसको डालते हुए इनकी निंदा की ।
क्या थी घटना ?
दरअसल शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होना शुरू हुआ जिसमें एक छात्र कल्चरल प्रोग्राम के दौरान जब स्टेज पर आता है तो अभिवादन के तौर पर जय श्री राम कहता है जिसका दर्शक दीर्घा में बैठे छात्र भी प्रति उत्तर देते हैं । इसके बाद वहां मौजूद एक शिक्षिका क्रोध में आकर उसे छात्र को एक्ट को वहीं करने से रोक देती हैं और इसे डिसिप्लिन न होने की चेतावनी देते हुए हटा देती हैं इसके बाद शिक्षिका का एक वीडियो वायरल होता है जिसमें वह जय श्री राम के नारे को डिसिप्लिन से जोड़ते हुए अपनी सफाई देती हैं यह दोनों ही वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए इसके बाद पूरे देश में इसका विरोध शुरू हुआ लोगों ने एबीएस कॉलेज को ऐसे कार्य करने वाली शिक्षिकाओं को तत्काल हटाने की मांग शुरू कर दी वहीं कई लोगों ने इस बात पर भी आपत्ति जताई कि शिक्षिकाओं ने उसके एक्ट को होने भी नहीं दिया और बिना देखे ही जय श्री राम सुनते ही जिस तरीके से हटाया वह निंदनीय है यह भी हो सकता था की जय श्री राम का नारा उसे एक्ट के अंदर कोई महत्वपूर्ण घटनाक्रम हो या उससे ही वह एक्ट शुरू होता हो।
#viralvideo “जय श्री राम” कहकर दर्शकों का अभिवादन करने पर गाजियाबाद के @ABESEC032 एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज शिक्षिका ने एक छात्र को मंच से बाहर करने के लगाए आरोप #NCRKhabar #GhaziabadNews @ghaziabadpolice pic.twitter.com/jReVhM5OYb
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) October 20, 2023
वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने कॉलेज की सुरक्षा बढ़ा दी और आज कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर संजय कुमार सिंह ने बयान जारी कर दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।