बिग बॉस से चर्चा में आए यूट्यूबर एल्विश यादव मुश्किल मे आ सकते है। नोएडा में सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ जहरीले सांपों की तस्करी और गैरकानूनी रेव पार्टियां करने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुआ है। यह मुकदमा बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल में काम करने वाले गौरव गुप्ता ने कराया है। आरोप है कि एल्विश यादव नोएडा और एनसीआर के फार्म हाउसों में जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट कराते हैं।फिलहाल एल्विश यादव अभी मामले में फरार है I
नोएडा पुलिस ने छापेमारी के दौरान 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनके पास से 9 जहरीले सांप बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो एल्विश यादव के लिए काम करते हैं। उन्होंने बताया कि रेव पार्टी के लिए एल्विश यादव उनसे सांपों का ज़हर मंगवाता था। जिसका इस्तेमाल विदेशी मेहमानों(मेल-फीमेल के लिए) के लिए किया जाता था। पुलिस ने पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए FIR दर्ज कर ली है।