नॉएडा I भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं लोकसभा चुनाव 2024 हेतु भाजपा के संभावित उम्मीदवार प्रोफेसर अजय छोकर ने नोएडा के सेक्टर 51 में आयोजित एक कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव 2024 की सफलता हेतु जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर पार्टी ने आगामी चुनाव में क्षेत्र की जनता की सेवा करने का मौका दिया तो मैं तन मन और जी जान से क्षेत्र व जनता की सेवा करूंगा।
मैं हर धर्म एवं वर्ग के लोगों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दूंगा और उनकी हर समस्या का समाधान पूरी निष्ठा तथा इमानदारी के साथ कराऊंगा। लोकसभा क्षेत्र में जितनी भी सड़क टूट चुकी हैं उनको या तो मरम्मत कराया जाएगा या नये सिरे से बनवाया जाएगा। जिन व्यापारी तथा किसान भाइयों को बिजली की समस्या या ट्यूबवैल के कनेक्शन अथवा बिल संबंधी समस्या हैं उनका प्राथमिकता से समाधान कराया जाएगा।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो को ना ला पाने के लिए कौन नेता को जिम्मेदार माना जाना चाहिए ?#NCRKhabar #peopleVoice
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) November 25, 2023
प्रोo छौकर ने कहा कि यदि वह भाजपा के टिकिट पर सांसद बनते हैं तो क्षेत्र के युवाओं को जेवर एयर पोर्ट, टीo एच o डीo सीo दशहरा तथा नोएडा स्थित इंडस्ट्रीज में प्राथमिकता से रोजगार दिलाया जायेगा। उन्होंने क्षेत्र गौतमबुद्ध नगर के निवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह सेवा निवृत प्रोफेसर और आपके मध्य रहने वाले भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं और क्षेत्रीय निवासी होने के कारण हर समय आपके साथ हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति में उनका उद्देश्य धन कमाना नहीं वरन राष्ट्रहित व जनहित में कार्य करना है। उन्होंने दावा किया कि देश की संपति और संसाधनों को लूटने की ललक में राजनीति में घुसे माफिया और भ्रष्टाचारियों को राजनीति से बाहर करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है।
प्रोo छौकर ने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता ने मुझे सांसद चुना तो रात दिन आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर आपकी हर समस्या का समाधान कराऊंगा। इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे जिन्होंने प्रोo अजय छौकर का तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रेमसिंह भाटी ने कहा कि अभी तक क्षेत्र को बाहरी सांसदों को झेलना पड़ा है क्षेत्र को आज प्रोo अजय छौकर जैसे सांसद की आवश्यकता है जो इस क्षेत्र के जन-जन से जुड़े हैं और क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत हैं।
कैप्टेन राजेंद्र सिंह ने कहा कि यदि भाजपा ने प्रोo अजय छौकर जैसे योग्य और ईमानदार कार्यकर्ता को इस क्षेत्र से प्रत्यासी बनाया तो जनता में खुशी की लहर दौड़ जाएगी। उन्होंने कहा की पार्टी को बार-बार एक ही व्यक्ति को टिकिट देकर अच्छे कार्यकर्ताओं को देश की सेवा करने के अवसर से वंचित नही करना चाहिए। नेपाल सिंह ने कहा क्षेत्र की जनता भाजपा से प्रत्यासी परिवर्तन की अपेक्षा रखती है।
समरपाल सिंह ने भी अपने संबोधन कहा कि क्षेत्र में प्रोo अजय छौकर को भाजपा प्रत्यासी बनाए की मांग उठ रही है भाजपा को जनता की भावना का सम्मान करना आवश्यक हो गया है। देवेंद्र सोलंकी, बिजेंद्र तोमर, जयप्रकाश भाटी, वीर सिंह नंबरदार, विजय पाल शर्मा, संजय मदलोई, सोनू सोलंकी, आदित्य निराला,सुमित सोलंकी आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।