क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनाथ सिंह का रिटायरमेंट प्लान बना दिया है ? क्या रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को राज्यपाल बनाए जाने का आफ़र दिया गया है ? आप सोच रहे है ऐसी बात हम क्यूँ कह रहे है तो ये हम नहीं समाजवादी पार्टी के विवादित प्रवक्ता आईपी सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है ओर दावा किया है कि संघ भी इसके लिए मन बना लिया है जिसके बाद राजनाथ सिंह पंकज सिंह को लखनऊ से सांसद ओर छोटे बेटे नीरज को नोएडा से विधायक के लिए लड़ाने को तैयार हो गया है I इस कपोल कल्पित कहानी की सच्चाई क्या है, इस पर अभी तक भाजपा ओर राजनाथ सिंह के परिवार की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है I
आईपी सिंह ने अपनी पोस्ट मे जो लिखा है उसको हम नीचे दे रहे है
खाने के टेबल पर जब PM ने राजनाथ सिंह को राज्यपाल बनने का न्योता दिया तो यह सुनकर वे अवाक रह गये। प्रधानमंत्री का फोन अचानक राजनाथ सिंह के पास आता है उनका हालचाल लेते हुए शाम को डिनर पर बुलाते हैं 8 बजने में 5 मिनट कम था वे शाम को प्रधानमंत्री आवास लोककल्याण मार्ग पहुँचते हैं चाय नास्ते का दौर एक और आमंत्रित सदस्य के साथ शुरू होता है रक्षा मंत्रालय से जुड़े मामलों पर कुछ गम्भीर चर्चा शुरू होती है फिर थोड़ा गप शप होता है जो आधे घंटे में खत्म हो जाता है फिर अंदर से इशारा होता है कि खाना तैयार है तीनों लोग ड्राइंग रूम से खाने की टेबल पर बैठते ही मोदी जी ने राजनाथ सिंह को किसी बड़े राज्य का राज्यपाल बनने का आमंत्रण देते हैं आदतन वे अवाक रह जाते हैं फिर हाथ मलते हुए बोलते हैं कि सोचने का थोड़ा वक्त दीजिये यह मोदी जी का सिंह साहब को एक रिटायरमेंट का एक प्लान था फिर बातचीत किसी दूसरी तरफ मुड़ जाती है अब तो उनका मन खाने पर कहा लगे औपचारिकता भर रह गयी वे अगला राष्ट्रपति बनने का ख्वाब पाले थे कहा उन्हें राज्यपाल बनने का ऑफर मिला तब से वे बहुत उदास हैं प्रभु को याद करते हैं और अपने दोनों बेटों को राजनीति में आगे बढ़ाने में जुट गये बड़े बेटे को लखनऊ से सांसद और छोटे को नोयडा से विधायक बनाकर सन्यास लेने की तैयारी है उनकी असल उम्र 75 वर्ष से ऊपर है RSS का रिटायरमेंट का प्लान इनपर तो लागू हो रहा है पर मोदी जी खुद रिटायर नहीं होना चाहते क्यों कि कागज पर एक वर्ष और बचा है उसका उपयोग 5 वर्ष और करना चाहते हैं पर देश की जनता दोनों नेताओं को आराम देने के मूड में है और उसका मन बना लिया है।