ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मंगलवार सुबह एस्टर राउंड अबाउट के पास बनी ग्रीन बेल्ट में एक सिक्योरिटी गार्ड के पेड़ से लटके होने के समाचार से हड़कंप मच गया है । आरंभिक जानकारी के अनुसार गार्ड ड्रेस में ही है ऐसे में यह नहीं समझ आ रहा है कि यह आत्महत्या है या किसी ने हत्या करके लटकता है मौके पर पुलिस मौजूद है और कार्यवाही कर रही है।
मृतक गार्ड बुलंदशहर का रहने वाला था और यहाँ एक सोसाएटी में गॉर्ड की नौकरी करता था । मुकेश ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। मौक़े पर पहुँची बिसरख थाना पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।