उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमीन हड़पने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने का अधिकारियों को शनिवार को निर्देश दियाI जनता दर्शन में एक महिला की शिकायत सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दियाI महिला ने मुख्यमंत्री को बताया कि खराब माली हालत की वजह से उसके पास स्थायी मकान नहीं है और एक बाहुबली व्यक्ति ने उसकी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया है. महिला की शिकायत सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जमीन को अवैध कब्जे से जल्द से जल्द मुक्त कराने का निर्देश दियाI
आदित्यनाथ ने महिला से कहा, ‘‘आप चिंता ना करें, ना केवल वह जमीन खाली कराई जाएगी, बल्किन उस पर प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत एक स्थायी मकान का भी निर्माण कराया जाएगाI’’ भूमि अतिक्रमण से जुड़ी सभी शिकायतों को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इन जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराएं और भू-माफिया समेत दोषियों को ‘‘कड़ा सबक सिखाएंI’’