आज भाजपा नोएडा द्वारा वोटर चेतना अभियान के अन्तर्गत सभी बूथों पर वोट रजिस्ट्रेशन अभियान चलाया। इस अभियान के तहत सभी बूथों पर शक्ति केंद्र संयोजक के साथ सभी बूथ अध्यक्ष और शक्ति केंद्र, ज़िला, क्षेत्र, प्रदेश पदाधिकारी भी रहे।
सेक्टर 15A में सांसद डॉ महेश शर्मा भी पहुँचे और स्थानीय लोगों को मतदाता पहचान पत्र बनवाने व मतदान करने हेतु जागरूक किया। ज़िलाध्यक्ष मनोज गुप्ता सेक्टर 34 के बूथों पर पहुँचे और बूथ पर सभी कार्यकर्ताओं से नये मतदाता को ले कर चर्चाकरी । महामंत्री उमेश त्यागी सेक्टर 45 के बूथ पर रहे, मीडिया प्रभारी सेक्टर 93 के बूथों पर रहे।
नोएडा के अलग लगा स्थानों पर ज़िला पदाधिकारियों में महामंत्री उमेश त्यागी, गणेश जाटव, प्रमोद बहल, एस पी चमोली, गोपाल गौड़, कल्लू सिंह, लोकेश कश्यप, पंकज झा, उमेश यादव, तन्मय शंकर, बबलू यादव, अशोक मिश्रा, योगेन्द्र चौधरी, अमरीश त्यागी रवि यादव, कमल वर्मा, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।