शनिवार को नौएडा क्षेत्र के निठारी गांव में 18 वे विशाल सुशील अवाना मेमोरियल कबड्डी और वालीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ गौतम बुध नगर से पूर्व जिलाधिकारी बी.एन सिंह विशेष सचिव ने किया।
उन्होने स्वः सुशील अवाना जी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी व इस टूर्नामेंट के आयोजन कर्ताओं को बधाई एवंम खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
किसान एकता संघ के राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह ने बी.एन सिंह को उनके द्वारा अपने कार्यकाल में जनपद में खिलाड़ियों के लिए कराये गये उतकृष्ट कार्यो के लिए पगड़ी बांधकर सम्मानित किया।
इस मौके पर चौ.सोरन प्रधान,तौकीर आलम,चेयरमैन जितेंद्र अंबावात, ललित अवाना, प्रमोद शर्मा, शशि, रविंद्र, सोविंदर अवाना, अशोक शर्मा, नीरज, राजेंद्र चौहान, राजेश, अविनाश, राधे अवाना, पप्पी चेयरमैन, अर्जुन प्रजापति, जीतन भाटी, तेज सिंह, संजय, बलराज, गौरव, वेदपाल अवाना,NIS कोच इन्द्रजित पहलवान,रवि यादव आदि मौजूद रहे।