गाजियाबाद में 8 महीने बाद कोरोना का केस मिला है गाजियाबाद के भाजपा पार्षद अमित त्यागी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं । जांच में त्यागी के परिवार की दुबई से ट्रैवल हिस्ट्री मिल रही है जिसके बाद इसे कोरोना के नए वेरिएंट का संक्रमण माना जा रहा है । निजी चिकित्सक ने त्यागी की जांच पॉजिटिव आने पर परिवार के सभी सदस्यों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए है
जिला सर्विलांस अधिकारी आरके गुप्ता ने बताया कि मरीज को एहतियात बरतने और भीड़भाड़ वाले स्थान पर ना जाने की सलाह दी गई है। मरीज शास्त्रीनगर निवासी हैं। नाक कान गला रोग विशेषज्ञ बीपी त्यागी ने इसे कोरोना के नए वैरिएंट होने की आशंका जताई है।
वहीं दिल्ली में मंगलवार को तीन कोरोना के नए केस मिले हैं। सभी मरीजों का उपचार अलग अलग अस्पतालों में चल रहा है।
दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।