ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फ्लैट बायर्स का आक्रोश अब चरम पर पहुंच गया है 10 सालों से अपने फ्लैट का इंतजार कर रहे लोग बीते साल भर से लगातार हर रविवार प्रदर्शन करते रहे हैं । दो हफ्ते से मेट्रो के रूट को लेकर भी फ्लैट बायर्स की का गुस्सा चरम पर है ऐसे में रविवार को फ्लैट बायर्स सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने पहुंचे।
फ्लैट वायर संगठन नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने एनसीआर खबर को बताया कि उनका संगठन किसी भी आंदोलन को महेश पब्लिसिटी के लिए नहीं करता है नेफोवा ने फ्लैट बायर्स की लड़ाई लड़ी है और अब मेट्रो की लड़ाई के लिए भी लगातार प्रयास किए जाएंगे । सरकार ने पहले अप्रूवल के नाम पर देर लगाई और अब डीपीआई चेंज के नाम पर इसको और आगे लटक रही है। जिसके बाद जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया था और आज सैकड़ो लोगों ने जंतर मंतर पर पहुंच कर अपनी आवाज बुलंद की है। और यह आंदोलन जारी रहेगा
आंदोलन से जुड़े दीपांकर कुमार ने एनसीआर खबर को बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बीते 10 सालों में लोगों की समस्याओं का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है शहर में ना शमशान घाट बनाया गया है, ना ही लोगों के लिए सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था की गई है। बिल्डर की मनमानी और अधिकारियों के भ्रष्टाचार के चलते रजिस्ट्री में भी देरी हो रही है । ऐसे में फ्लैट बायर्स अब ग्रेटर नोएडा की सड़कों से निकलकर जंतर मंतर तक पहुंच गए हैं और आगे भी अगर कुछ और करना पड़ेगा तो उसकी तैयारी भी की जाएगी।
आंदोलन के प्रमुख रणनीतिकार मिहिर गौतम एनसीआर खबर को बताया कि अब क्षेत्र के लोगों को नेताओं के मन की बात की जगह अपने हक के बाद के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है हमारे क्षेत्र के राजनेताओं ने हमेशा क्षेत्रवासियों की अपेक्षा की है ।
स्मरण रहे की नेफोवा द्वारा दो सप्ताह पहले मेट्रो के डीपीआर को प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा रास्ता बदलने के समाचारों के बाद एक मूर्ति चौक पर प्रदर्शन आंदोलन शुरू किया गया था ।