गौतम बुध नगर में लोकसभा प्रत्याशी के लिए भाजपा से बुलंदशहर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर अंतुल तेवतिया के टिकट मांगने के एनसीआर खबर द्वारा दिये समाचार पर स्वयं अंतुल तेवतिया ने मुहर लगा दी है। डॉ अंतुल तेवतिया ने आज दिल्ली के “द ललित” होटल में दिल्ली एनसीआर के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ एक मीटिंग की और मीटिंग के जरिए गौतम बुध नगर से अपने टिकट की दावेदारी पेश की।
एनसीआर खबर आपको पहले ही यह समाचार दे चुका है कि सिकंदराबाद विधानसभा के गुलावटी क्षेत्र की रहने वाली और बुलंदशहर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर अंतुल तेवतिया पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बड़ा महिला जाट चेहरा है । उनका परिवार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ा हुआ है I वह गौतम बुद्ध नगर लोकसभा की वोटर हैं, इसके साथ ही उनका जाट समुदाय से होना उनके इस मांग को ना सिर्फ पुख्ता कर रहा है बल्कि उनका स्वयं डॉक्टर होना यहाँ की जनता के लिए डा महेश शर्मा का बेहतर विकल्प भी साबित हो सकता है I
एनसीआर खबर ने इस समाचार की जानकारी आने के बाद वहां मौजूद सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर रवि भदोरिया से जब डॉक्टर अतुल तेवतिया के टिकट की दावेदारी को लेकर बात की तो उन्होंने टालमटोल करते हुए यह कहकर बचने की कोशिश की, कि ऐसी सोशल मीडिया मीट वह लगातार सबके साथ कर रहे हैं I बीते दिनों गौतम बुध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, अनिला सिंह समेत कई भाजपा के नेताओ के साथ कर चुके हैं । यद्यपि वह इस बात को इनकार नहीं कर सके कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी कई सीटों पर महिलाओं को टिकट दे सकती है।
ऐसे में गौतम बुध नगर से टिकट मांग रहे 2 बार के वर्तमान सांसद डा महेश शर्मा के साथ साथ पूर्व जिलाधिकारी बी एन सिंह और तीन बार से टिकट मांग रहे राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल को डॉ अतुल तेवतिया की ओपन दावेदारी से झटका लग सकता है पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जाट पॉलिटिक्स के दबाब में इन तीनों का नंबर कट सकता है ।