भाजपा जिला कार्यालय सेक्टर 116 पर स्वर्गीय पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर सुशासन दिवस मनाया गया और संगोष्ठी का आयोजन रहा। इस संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में पुर्व मंत्री नबाब सिंह नागर, क्षेत्रीय मंत्री बीजेंद्र नागर रहे। सुशासन दिवस का कार्यक्रम आज ज़िला कार्यालय के साथ साथ हर मण्डल में भी मनाया गया।
नवाब सिंह नागर ने अपने वक्तव्य में कहा, “भारत माता के महान सपूत भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज जयंती है इस अवसर पर सदैव अटल जी की स्मृतियों को नमन करते हुए आप सभी की तरफ़ से मैं उनके चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हम सब जानते हैं कि अटल जी भारत की राजनीति के आजाद शत्रु थे भारत को राजनीतिक अस्थिरता से उभारने और देश के अंदर राजनीति में पारदर्शिता का एक आदर्श प्रतिमान उन्होंने रखा था। आज का दिवस सुशासन दिवस के रूप में हमारी सरकारें आयोजित कर रही हैं और सदैव अटल जी का स्मरण कर रही है और उनके मूल्यों के प्रति पूरी प्रतिबद्धता के साथ लगकर के कार्य करने का संकल्प भी ले रही है।