main newsNCRKhabar Exclusiveएनसीआरगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नॉएडा

शनिवार व्यापार समाचार : शोरा एनर्जी की ई वाहन क्रांति कार्बन क्रेडिट अर्जित करके उपभोक्ताओं को पहुंचाएगी दोहरा लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया मुहिम को आगे बढ़ते हुए दिल्ली एनसीआर से बिजनेस की शुरुआत कर देशभर में जाने वाले उद्यमियों पर विशेष जानकारी अपने पाठकों के लिए लाया है । डब्ल्यूएचओ के अनुसार, वैश्विक स्तर पर प्रदूषण से हर साल 7 मिलियन से अधिक लोगों की जान जाती है, जिनमें से 2 मिलियन से अधिक भारत में होते हैं। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, वैश्विक स्तर पर प्रदूषण से हर साल 7 मिलियन से अधिक लोगों की जान जाती है, जिनमें से 2 मिलियन से अधिक भारत में होते हैं। इसी को लेकर बिहार के युवा इंजीनियरो ने शोरा एनर्जी के नाम से अपने दोपहिया ई व्हीकल लांच किए है ।

कौन है शोरा एनर्जी ?

शोरा एनर्जी भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) से जुड़े आईआईटीयन, पूर्व राजनयिकों और युवा वैज्ञानिकों का एक स्टार्टअप है, जिसने इस चुनौती से निपटने के लिए एक तकनीक विकसित और पेटेंट कराई है।

डीप टेक पर आधारित शोरा एनर्जी के ई वाहन जहां भी जाते हैं, आसपास की हवा को शुद्ध करते हैं। इसके अलावा, उनके पास बैटरी की क्षमता इस रेंज के दूसरे वाहनों से 200 प्रतिशत अधिक है जो उन्हें बाजार में सबसे कुशल बनाती है।

संयुक्त राष्ट्र एसडीजी और नेट ज़ीरो में योगदान देने के अलावा, शोरा एनर्जी के ईवी कार्बन क्रेडिट उत्पन्न करते हैं जो दुनिया में अपनी तरह का पहला है जो ईवी खरीदारों की अतिरिक्त कमाई और आर्थिक सशक्तिकरण में योगदान देता है।

मौद्रिक संदर्भ में, ईवी 2 व्हीलर के मालिकों की अनुमानित मासिक कार्बन क्रेडिट कमाई क्रमशः 1500 रुपये और ईवी 3 व्हीलर के लिए 4500 रुपये है।

शोरा एनर्जी का एनसीआर में अपना स्वयं का अनुसंधान एवं विकास और उत्पादन केंद्र है और यह शीघ्र ही अपनी अत्यधिक किफायती और बहुप्रतीक्षित उत्पाद श्रृंखला शुरू करेगा।

कंपनी के पास एक बहुत मजबूत और अनुभवी उत्पादन टीम भी है जिसने भारत और विदेशों में कई विनिर्माण परियोजनाओं को क्रियान्वित किया है। शोरा एनर्जी का दावा है कि उसके पास 7000 से अधिक प्री-बुकिंग ऑर्डर हैं।

अपनी पेटेंट प्रौद्योगिकी और नवाचार को विदेशों में ले जाने के लिए ताकि वे ग्लोबल साउथ को लाभ पहुंचा सकें, शोरा एनर्जी ने मेक्सिको के यूनिवर्सिडैड पनामेरिकाना के साथ एक साझेदारी भी विकसित की है, जो दक्षिण अमेरिका के अग्रणी शोध संस्थानों में से एक है, और अफ्रीका, MENA, EU, UK सहित अन्य के साथ साझेदारी की प्रक्रिया में है।

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

Community Reporter

कम्यूनिटी रिपोर्टर आपके इवैंट प्रमोशन ओर सोसाइटी न्यूज़ को प्रकाशित करता है I अपने कॉर्पोरेट सोशल इवैंट की लाइव कवरेज के लिए हमे 9711744045/9654531723 पर व्हाट्सएप करें I हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(501) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे

Related Articles

Back to top button