लोकसभा चुनाव को लेकर भले ही अभी दो माह का समय माना जा रहा है किंतु भारतीय जनता पार्टी चुनावी मोड में आ चुकी है बुलंदशहर में प्रधानमंत्री की रैली के साथ ही भाजपा का चुनावी अभियान शुरू हो चुका है। भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश की लोकसभाओं को 146 क्लस्टर में बांटा है। हर क्लस्टर लगभग अधिकतम पांच लोकसभाओं तक है ।
गौतम बुद्ध नगर जिले के क्लस्टर प्रभारी और राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज प्रेस वार्ता करते हुए यह जानकारियां मीडिया को बताई । कपिल देव अग्रवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी चुनावो को लेकर अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के साथ लगातार कार्यक्रम कर रही है और 31 जनवरी तक सभी लोकसभाओं के चुनावी कार्यालय खुल जाएंगे ।
पत्रकारों द्वारा चुनाव कार्यालय खोले जाने की सूचना लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी की घोषणा के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि प्रत्याशी के नाम पर अभी कोई घोषणा नहीं की जाएगी । भाजपा में कमल का फूल ही भाजपा प्रत्याशी है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी, लोकसभा प्रभारी अनिल सिसोदिया, दादरी विधायक तेजपाल नागर, सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मी राज सिंह, एमएलसी श्री चंद शर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी भी मौजूद रहे ।