main newsएनसीआरदिल्लीराजनीति

कहासुनी: सोचिए, राम मंदिर का बनना लंबे समय तक देश के बड़े संस्थानों में संपादक रहे कमर वहीद नकवी को संघी सांप्रदायिकता लग रही है

अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर को लेकर इन दोनों सियासी घमासान भी शुरू हो चुका है बुधवार को कांग्रेस ने पत्र जारी करते हुए श्री राम मंदिर में कांग्रेस नेताओं के न जाने को की घोषणा कर दी जिसके बाद सोशल मीडिया पर तूफान आ गया।

भारतीयों को काल्पनिक कहानी सुनाकर धर्मनिरपेक्षता बताने वाले स्टोरीटेलर दरार फारूकी ने इसे 2024 में सेक्युलर बनाम धर्मांधता का युद्ध बताया और काग्रेस को बधाई दी

screenshot 2024 01 11 10 46 21 73 0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efb6335837368214393546

तू कमर वहीद नकवी जैसे वरिष्ठ संपादक ने इसे कांग्रेस का साहसिक फैसला बताते हुए लिखा कांग्रेस का यह बेहद साहसिक फ़ैसला है। संघी साम्प्रदायिकता के ख़िलाफ़ लड़ सकने वाली ताक़तों में कांग्रेस सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है और उसे अपनी पूरी ताक़त से इस लड़ाई का सीधे-सीधे नेतृत्व करना ही होगा, इसकी परवाह किये बिना कि चुनावों में क्या होगा?

इसके बाद वरिष्ठ पत्रकार हर्षवर्धन त्रिपाठी ने दोनों को एक ही लाइन में धोते हुए लिखा कि नकवी जी और दाराब फारुकी बता रहे हैं कि, कांग्रेस ने साहसिक फैसला लिया है और 2024 का चुनाव सेक्युलरिज्म बनाम कम्युनलिज्म होगा। सोचिए, राम मंदिर का बनना लंबे समय तक देश के बड़े संस्थानों में संपादक रहे कमर वहीद नकवी को संघी सांप्रदायिकता लग रही है और नकवी जी प्रसन्न हैं कि, कांग्रेस संघी सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रही है। अच्छा है कि, सब साफ हो रहा है। जय राम जी की

ऐसे में अब प्रश्न खड़ा हो गया है कि इस देश में छद्म धर्मनिरपेक्षता और थोपी गई सांप्रदायिकता पर देश के प्रबुद्ध लोगों के बीच एक बार पुनः चर्चा होनी चाहिए आप लोगों के क्या विचार हैं हमे एक्स (ट्विटर) पर कमेंट बॉक्स में जरूर दें।

screenshot 2024 01 11 10 47 35 00 0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efb6709628104207983318
दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

NCRKhabar Mobile Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button