ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र के एस सिटी (Ace City) सोसाइटी के एक फ्लैट में सफाई करने आई युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैI पुलिस के अनुसार मूल रूप से बुलंदशहर निवासी सुखचैन अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अहमदाबाद गांव में किराए पर रहते हैं उनकी 21 वर्षीय बेटी स्वामी घरेलू सहायिका का काम करती है।
एस सिटी सोसाइटी में शरद शर्मा के फ्लैट काफी दिनों से बंद था, उसी की साफ सफाई के लिए स्वाति को बुलाया गया था I एंट्री गेट के रजिस्टर में आने की एंट्री तो थी किंतु एक दिन बाद जब गार्ड ने रजिस्टर चेक किया तो लड़की के वापस जाने की एंट्री नहीं दिखाई दी जिसके बाद गार्ड ने फ्लैट मालिक शरद शर्मा और बिसरख पुलिस को सूचना दी पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा खोलकर देखा तो स्वाति अंदर फंदे पर लटकी हुई थी पुलिस को आत्महत्या की जगह से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है मौत के सही पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
लोगो ने सोसाइटी एओए ओर सुरक्षा एजेंसी पर उठाए प्रश्न
घटना की जानकारी सामने आने के बाद सोसाइटी निवासियों ने एओए ओर सुरक्षा एजेंसी के कार्यप्रणाली पर प्रश्न उठाए हैं I लोगो ने कहा एओए का ध्यान सिर्फ चुनावो ओर इवैंट करवाने मे रहता है I सोसाइटी मे कौन कब आ रहा है ओर कब जा रहा है I इसकी कोई प्रणाली नहीं है I एक लड़की सोसाइटी मे कार्य के लिए आती है ओर आत्मह्त्या कर लेती है I ओर सुरक्षा मे लगी कंपनी उसको शाम तक पता करने की कोशिश ही नहीं करती कि वो वापस क्यूँ नहीं आई I आज प्रकरण आत्मह्त्या का है कल को कोई किसी की ह्त्या भी कर सकता है I एनसीआर खबर ने इस प्रकरण को लेकर सोसाइटी एओए अध्यक्ष हिमांशु गौर से बात करने कि कोशिश की किन्तु उनका फोन नहीं उठा I