इंद्रेश शर्मा, गाजियाबादI गाजियाबाद के थाना मधुबन बापू धाम क्षेत्र में उस समय सनसनी मच गई जब एक पुरुष और महिला का शव खून से लतपथ मिला। दोनो शव पति पत्नी का बताया जा रहा । पुलिस द्वारा प्रथम आशंका ग्रह कलेश के चलते पति द्वारा स्वयं के साथ पत्नी को अवैध तमंचा से गोली मारकर हत्या प्रतीत हो रहा है।
डीसीपी नगर कुंवर ज्ञानेंजय सिंह ने बताया आज सुबह करीब साढ़े सात बजे बापूधाम थाना को 2 शव होने की सूचना प्राप्त हुई । घटना स्थल पर पुलिस , फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची और शवों को पोस्मार्टम के लिए भेजा , शवों के पास 2 मोबाइल, एक एस क्रॉस कार था तमंचा बरामद हुआ है। शवों की पहचान महिंद्रा एनक्लेव के रहने वाले विनोद चौधरी (पति) और दीपक चौधरी (पत्नी ) के रूप में हुई है । विनोद के शव के पास तमंचा जिसकी नाल में एक कारतूस फसा मिला ।
विनोद ने कुछ समय पहले ही एक तमंचा किसी से लिया। रिस्तेदारो का कहना है कि कुछ समय से ग्रह कलेश चल रहा था और विनोद स्वयं पत्नी के साथ मरने की बाते किया करता था सारे घटना क्रम से विनोद द्वारा ही पत्नी को गोली मारना प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है बाकी अभी जांच कर रही है।