समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में विजय हासिल करने के लिए पीडीए की महापंचायत शुरू की हैI सपा गांव गांव जाकर पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यकों को जोड़ने का काम कर रही हैI बरेली में आज पीडीए की महापंचायत की गईI स्वाले नगर स्थित एक बारात घर में इस महापंचायत के मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव, पूर्व मंत्री और बहेड़ी से विधायक अताउर रहमान रहे. जिन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधाI उन्होंने कहा की बीजेपी समाजवादी पार्टी के कार्यक्रमों से डरी हुई हैI
प्रदेश महासचिव अताउर रहमान ने कहा की 2024 के बाद संविधान खतरे में है और बीजेपी लोकतंत्र को खत्म करने जा रही हैI इसलिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ही बीजेपी को हराने की ताकत रखती हैI अताउर रहमान ने महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी गांव-गांव जाकर पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यक के साथ साथ दबे कुचले सवर्णों को जागरूक करने का काम कर रही हैI