नोएडा से विधायक का चुनाव लड़ चुकी कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक ने जिले के BIMTECH (Birla Institute of Management Technology) कॉलेज पर बड़ा आरोप लगाया है उन्होंने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर कॉलेज के एक व्हाट्सएप ग्रुप की तस्वीर जारी करते हुए दावा किया कि कॉलेज में छात्रों को जबरदस्ती नमो ऐप डाउनलोड कराया जा रहा है।
पंखुड़ी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि सूचना मिली है कि ग्रेटर नॉएडा के BIMTECH कॉलेज में छात्रों से ज़बरदस्ती narendra modi app NaMo App डाउनलोड करवाया जा रहा है। किसी शैक्षिक संस्थान द्वारा छात्रों पर इस तरह का राजनैतिक दबाव कैसे डाला जा सकता है ?
अगर आप भी किसी कॉलेज को जानते हैं जहां ऐसा किया जा रहा है तो हमें सूचित करें।
पंखुड़ी पाठक के इस आप के बाद शहर में चर्चाएं शुरू हो गई है लोग पक्ष और विपक्ष में अपनी राय देने लगे हैं। कई लोगों ने स्थानीय भाजपा नेताओं पर यहां कई इंजीनियरिंग कॉलेजो पर भाजपा के प्रचार में लगे होने के आरोप लगाए हैं तो कई लोगों ने कांग्रेस को चैलेंज करते हुए लिखा कि जो ग्राउंड पर होगा वही तो कुछ कराएगा ।
एनसीआर खबर इस प्रकरण को लेकर BIMTECH इंस्टिट्यूट से बात करने की कोशिश कर रहा है । प्रकरण पर उनका पक्ष आते ही जल्दी एनसीआर खबर उसको भी प्रकाशित करेगा