सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा पर हमले के दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन में किसान सभा ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया-आज अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने सीटू के साथ मिलकर जिला कलेक्ट्रेट पर बड़ी संख्या में गंगेश्वर दत्त शर्मा पर 4 जनवरी को हुए हमले के दोषी हमलावरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया। माननीय मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर को संबोधित ज्ञापनों में मांग की गई है कि इंजीनियरिंग संस्थान मानीताऊ पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हमला करने वाले गुंडा ठेकेदार का लाइसेंस रद्द किया जाए, हमलावरों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर, गैंगस्टर गुंडा एक्ट लगाकर जेल भेजा जाए साथ ही दोषी दरोगा जिसके संरक्षण में गुंडो ने हमला किया था उसे उसे सस्पेंड कर कार्रवाई की जाए। गुंडा ठेकेदार का लेबर डिपार्टमेंट से जारी लाइसेंस रद्द किया जाए।
सुबह 11:00 बजे सैकड़ो की संख्या में सीटू और किसान सभा के कार्यकर्ता इकट्ठे हुए नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट के परिसर में पहुंचे और धरना स्थल पर धरना शुरू कर दिया वहां पर पुलिस की ओर से एसीपी एवं जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम ने आकर ज्ञापन प्राप्त किया और मांगों के संदर्भ में तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया उपस्थित सैकड़ो साथियों को संबोधित करते हुए किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि इंजीनियरिंग उद्योग में ठेके पर मजदूर रखना कानून प्रतिबंधित है इसके बावजूद लेबर डिपार्टमेंट द्वारा दबंग किस्म के एवं गुंडा लोगों को लाइसेंस देकर श्रमिकों का दमन किया जा रहा है जिसकी इंतहा सीटू के जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा पर हुए हमले के साथ हो गई।
सभी मजदूर एवं किसान संगठनों में इस बात को लेकर भारी रोष है इस संबंध में 6 जनवरी को प्रदर्शन कर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की गई थी परंतु प्रशासन ने मामले को हल्के में लिया है जिसके कारण आज फिर प्रदर्शन करना पड़ रहा है हम फिर से चेतावनी देते हैं कि गुंडा ठेकेदार का लाइसेंस रद्द किया जाए हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई की जाए दोषी दरोगा को सस्पेंड कर कार्रवाई की जाए एक हफ्ते में ऐसा नहीं किया गया तो मजबूरन सभी मजदूर किसान संगठनों को 16 फरवरी को पूरे जिले को बंद करना पड़ेगा मजदूरों का शोषण और मजदूरों पर हमला उनके नेताओं पर हमला कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा धरने को सीटू के महासचिव रामसागर महिला समिति की प्रभारी आशा यादव लता सिंह गुड़िया रानी चंदा बेगम किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर, महासचिव जगबीर नंबरदार, सचिव सतीश यादव, सुरेश यादव, गुरप्रीत सिंह, प्रशांत भाटी, अशोक भाटी, सुरेंद्र यादव, मुकुल यादव, अंकित यादव, अजब सिंह नेताजी दुष्यंत सैन, भगत सिंह ने संबोधित किया धरने की अध्यक्षता किसान सभा जेवर के प्रभारी कुंवर पाल सिंह ने की।