ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चौगानपुर स्थित गोल्डन ड्रीम बैंक्विट में शादी समारोह के दौरान 10 से 11 साल के बच्चे ने बैग चोरी की घटना का समाचार आया है । जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चौहान पर स्थित गोल्डन ड्रीम मैरिज हॉल में हो रही शादी में दुल्हन की मां के पास 12 लाख रुपए से भरा बैग था जिसको वहां शादी में बच्चो से चोरी करवाने वाले गिरोह के एक बच्चे ने चुरा लिया। फिलहाल चोरी करने वाले बच्चे की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कई मैरिज हॉल में इस तरीके के गिरोह सक्रिय हैं । ऐसे गिरोह कुछ बच्चों को वैवाहिक समारोह के बीच खड़ा कर देते हैं और मौका पाकर यह लोग समझ से पैसों से भरा बैग या फिर गहनों से भरा बैग चोरी कर लेते हैं ।
एनसीआर खबर ने इस घटना के मामले में छानबीन की तो पता लगा कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शहरी क्षेत्र के साथ लगने वाले गांव की आबादी की जमीनों के आसपास ऐसे कई बैंक्विट हॉल अवैध तौर पर बना दिए गए हैं इनको प्राधिकरण से कोई अनुमति नहीं होती है ।
प्राधिकरण द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बने इन बैंक्विट हॉल के प्रति कोई पॉलिसी ना होने के कारण पुलिस प्रशासन भी इन पर ध्यान नहीं देता है बड़ी बात यह भी है कि यहां पर बने बैंक्विट हॉल में काम करने वाले लोगों के कोई पुलिस वेरिफिकेशन नहीं होते हैं । इसके साथ इन बैंक्वेट्स में फायर सेफ्टी के नॉर्म्स को लेकर भी पुलिस की ओर से प्रमाण पत्र की चेकिंग नहीं की जाती है ।
बीते दिनों सेक्टर 51 स्थित एक बैंकट हॉल में भयंकर आग लग गई थी जिसमें उसे दिन कोई कार्यक्रम ना होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई थी परंतु जांच के बाद ही सामने आया था कि बैंक्विट हॉल में आग पकड़ने वाले सामान का प्रयोग सजावट के लिए बहुत आयात में किया गया था ऐसे में प्राधिकरण के साथ पुलिस प्रशासन पर भी अक्सर प्रश्न उठते रहते हैं
ऐसे में यह भी जानकारी नहीं हो पाती है कि वहां कितने लोग स्थाई तौर पर काम करते हैं और कितने लोग अस्थाई तौर पर काम करते हैं लोगों का कहना है कि अस्थाई मजदूर के बीच घुसकर ही ऐसे गिरोह काम करते हैं ऐसे में बैंक्विट हॉल संचालकों पर लोगो और उनके समान की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा प्रश्न खड़ा हो जाता है कि शादी के लिए 10 से 15 लाख रुपए तक लेने वाले इन बैंक्विट हॉल में लोगों की सुरक्षा को लेकर कोई प्रावधान क्यों नहीं होता है।
बैक्विट हॉल में वैवाहिक समारोह के दौरान क्या सावधानियां रखें ?
भारी कैश को लेकर चलने से बचें, अगर ज्यादा कैश का मामला है तो पुलिस को जरूर इन्फॉर्म करें
शादी में परिवार की महिलाओं को कैश और भारी गहनों के साथ लेकर आने से बचे ।
कार्यक्रम से पहले बैक्विट हॉल संचालक से समझे कि उनके यहां काम करने वाले लोगों का पूर्ण पुलिस वेरिफिकेशन है या नहीं । इसके साथ ही कितने लोग वहां स्थाई तौर पर कार्य करते हैं और कितने लोग अस्थाई तौर पर काम करते हैं।
कार्यक्रम बुक करने से पहले बैंक्विट हॉल से उनके फायर सेफ्टी एप्रुवल्स की जांच जरुर करें ।
कम पैसों के लालच में अवैध बने बैंक्विट हॉल में जाने से परहेज करें ।