कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉली शर्मा पर उनकी सास पुष्पा शर्मा ने अपने सूर्य नगर स्थित घर में जबरन घुसने का आरोप लगाया है। उनकी शिकायत पर स्थानीय थाना लिंक रोड में बलवा सहित पांच धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।
कांग्रेस नेत्री की सास पुष्पा शर्मा ने आरोप लगाया की डोली शर्मा ने अपने 15-20 गुंडो के साथ पहुंचकर पिस्तौल की नोक पर गार्ड से चाबी ले ली और उससे लिखवा लिया कि चाबी उन्हे दे रहे हैं । और घर में घुस गई देर रात पुलिस में शिकायत करने के बाद उन पर केस दर्ज हुआ
पुष्पा शर्मा ने आरोप लगाया कि उन्होंने न्यायालय में वाद दायर किया था। न्यायालय ने पांच फरवरी को डॉली शर्मा व उनके पति दीपक शर्मा को घर में हस्तक्षेप नहीं करने का आदेश दिया है। बावजूद इसके डॉली शर्मा उनके घर में घुस गईं। उन्होंने दावा किया कि वह डॉली शर्मा व दीपक शर्मा को बेदखल कर चुकी हैं। उन्होंने पुलिस से डॉली शर्मा को घर से बाहर निकालने की मांग की है।
डाली शर्मा ने आरोप को बताया गलत, बोली घर उनका है
वही डोली शर्मा ने अपनी सास पुष्पा शर्मा के आप को गलत बताया है उन्होंने कहा कि उनका आधार कार्ड इसी पते का है और वह दो बार इसी पते से चुनाव लड़ चुकी हैं बीते कुछ दिनों से उनके पिता की तबीयत खराब थी इसलिए वह मायके में रहकर उनकी सेवा कर रही थी