मेट्रो की मांग को लेकर आज ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अलग-अलग सोसाइटियों के निवासियों का जोश काफी बढा हुआ था और भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा एक मूर्ति चौक पर आज फिर से इकट्ठा हुआI
आज के प्रदर्शन में शामिल सदस्यों ने पहले तो आपस में विचार किया एवं प्रदर्शन आगे भी जारी रखने के निर्णय को दोहराया क्योंकि पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं घट चुकी है की डीपीआर को अप्रूव करके भेज तो दिया जाता है परंतु उसके बाद केंद्र सरकार के द्वारा इसे लटका दिया जाता है।
अमूमन डीपीआर के अप्रूवल में जिस प्रकार समय लगता था इस बार बहुत ही कम समय में इसे बोर्ड से पास करके आगे भेज दिया गया है इसके लिए हम सभी निवासी प्राधिकरण के आभारी हैं एवं राज्य सरकार से गुजारिश करते हैं कि जितनी जल्दी हो सके इसे पास करके केंद्र से भी पास करवा लिया जाए।
क्षेत्र के निवासियों की मांग पर मेट्रो के लिए प्रदर्शन कर रही संस्था नेफोवा फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने यह दोहराया है कि मेट्रो परियोजना हेतु केंद्र/पीएमओ से अप्रूवल मिलने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
हर रविवार प्रदर्शन में शामिल होने वाले सदस्य अनिल रात्रा का कहना है कि आए दिन जाम की समस्या से निवासियों को जूझना पड़ता है और सार्वजनिक परिवहन के नाम पर यहां पर कुछ भी नहीं है।