गौतम बुध नगर के और गाजियाबाद में आवारा कुत्तों के बच्चों को काटने की घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है कुत्तों के आतंक से परेशान लोग कभी रिवाल्वर के लिए अप्लाई करने की बात कर रहे हैं तो आप इसमें एक कदम आगे बढ़ते हुए सामाजिक संस्था फोना के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार जोगिंदर सिंह ने गौतम बुध नगर डीएम को एक मेल लिख दिया है जिसमें उन्होंने अपनी परेशानियों को बताते हुए लिखा कि या तो वह इसका समाधान कर दे नहीं तो त्यागपत्र दे दें ।
जानकारी के अनुसार डीएम द्वारा एबीसी गाइडलाइन को मानने की एडवाइजरी जारी की थी । आरोप है कि इसके बाद डिप्टी रजिस्ट्रार ने जिले की कई AOA को एक नोटिस इशू कर दिया जिसमें तमाम बातें ऐसी बताई गई थी जिसे लोगों को ही परेशानी होनी थी और कुत्ता फीडर गैंग के लोगों को आसानी हो जाती।
इसके बाद सरदार जोगिंदर सिंह गौतम बुध नगर के जिलाधिकारी से मिले और उनसे इस बारे में पूछा इसके बाद डीएम ने इस पर जांच की बात कही। जिसके बाद अब समाजसेवी ने दम से जल्द ही जिलाधिकारी से इसके समाधान या फिर त्यागपत्र देने की बात कही है ।
समाजसेवी जोगिंदर सिंह ने एनसीआर खबर से विशेष बातचीत में बताया कि आत्मरक्षा उनका अधिकार है और यह समाज के हर व्यक्ति का अधिकार है ऐसे में अगर कुत्तों के कारण लोगों का जीना दुबर हो रहा है तो हर व्यक्ति को अपनी आत्मरक्षा के लिए रिवाल्वर का लाइसेंस मिलना चाहिए इसके साथ ही उन्होंने कुत्तों को लेकर राजनेताओं द्वारा दिखाई जा रही उदासीनता को लेकर कड़ा प्रतिरोध भी जाहिर किया उन्होंने कहा कि राजनेता हमारे वोटो से जीत जाते हैं किंतु हमारे बच्चों की सुरक्षा पर कोई बात नहीं करते हैं ।