किसान आंदोलन को लेकर पंजाब बीजेपी के प्रधान सुनील जाखड ने ट्वीट कर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को आंदोलन के लिये ज़िम्मेदार ठहराया I सुनील जाखड ने ट्वीट कर कहा यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि किसानों और केंद्र सरकार के बीच बातचीत सफल नहीं हो पाई है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के किसानों के वकील के रूप में काम करने से, इन वार्ताओं का विफल होना तय था क्योंकि सीएम मान को इन वार्ताओं की विफलता से हर चीज हासिल करनी थी। अब वह न केवल केंद्र सरकार को बदनाम करने में सक्षम होंगे बल्कि उन किसानों को भी दिल्ली की ओर निर्देशित कर सकेंगे जो शुरू में चंडीगढ़ तक मार्च करना चाहते थे।
मुख्यमंत्री भगवंत मान निश्चित रूप से, वह समाधान तक पहुंचने के लिए किसानों और केंद्रीय मंत्रिस्तरीय टीम दोनों के ईमानदार प्रयासों को खतरे में डालकर इस मिशन में सफल हुए हैं।
दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।