क्रासिंग रिपब्लिक में ड्रीमलैंड बिल्डर (Dreamland Builder) के नाम से प्रोजेक्ट बनाने वाले बिल्डर पवन भड़ाना (48 वर्ष) (Pawan Bhadana , 48 years) ने आत्महत्या कर ली हे। जानकारी के अनुसार लोगों के करोड़ों रुपए के कर्ज के कारण एक बिल्डर ने आज मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड की है। बिल्डर के खिलाफ विभिन्न थानो मे कई मुकदमे दर्ज थे। कुछ समय पूर्व बिल्डर जेल से छूटकर जमानत पर आया था। आज सुबह सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना फेस -2 के थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी ने बताया कि सेक्टर 93 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले पवन भड़ाना ने आज सुबह को अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। उसके परिजनों ने उसे फंदे से उतार कर नोएडा के निजी अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।