पशु क्रूरता की आड़ में भेड़ बकरियों से लदे ट्रक को पकड़वाकर मुकदमा दर्ज करने वाली कावेरी राणा बुरी तरीके से फस्ती नजर आ रही है। पशु व्यापारियों ने अब ट्रक रुकवा कर अवैध रूप से रुपए मांगने और न देने पर मुकदमा दर्ज कर कर भेड़ बकरियों को अपनी गाड़ी में घर ले जाने के आरोप में कावेरी राणा पर चार मुकदमे दर्ज कराए थे। पुलिस ने जांच के बाद चारों मुकदमे में कार्यवाही राणा समेत तीन आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है इसके बाद अब इसकी सुनवाई न्यायालय में होगी ।
कौन हैं कावेरी राणा ?
कावेरी राणा भारद्वाज इस पूरे क्षेत्र में कुत्तों के मामले में हमेशा चर्चित होती रही हैं लगातार आवारा कुत्तों को लेकर उनके और क्षेत्र के निवासियों के बीच कई प्रकार के विवाद सामने आते रहे हैं । उनके समर्थक उन्हें डॉग मदर के नाम से संबोधित करते हैं।
क्या है घटना क्रम ?
दरअसल नोएडा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में पशु प्रेमी कावेरी राणा लगातार पशु प्रेम के नाम पर लोगों के खिलाफ मुकदमे लिखवाती रहती हैं । ऐसे ही एक केस में कोतवाली 126 में 18 जुलाई 2023 को पुलिस कमिश्नर के आदेश पर चार मुकदमोनों दर्ज किए गए थे सभी मुकदमों में घटना एक जैसी लिखी गई थी मुकदमा दर्ज करने वाले फिरोजाबाद के सलमान खालिद रामू और नवीन ने फिर में लिखवाया कि वह भीड़ बकरी का पालन करते हैं 1 जुलाई को भेड़ बकरी ट्रक में लाकर गाज़ीपुर मंडी बचने के लिए ला रहे थे तभी महामाया फ्लाईओवर पर उनके ट्रक को कुछ महिलाओं और पुरुषों ने खड़े होकर रुकवा लिया उनमें वहां मौजूद कावेरी राणा ने नाम पता पूछा और गाली गलौज करते हुए कहा कि पशु क्रूरता करते हो और जेल भिजवाने की धमकी दी इसके बाद पशु व्यापारियों ने आरोप लगाया कि कावेरी राणा ने उनसे अवैध रूप से धन की मांग की न देने पर पुलिस को सूचना देकर बुला लिया और गाड़ी थाने में ले जाकर बंद कर दी मुकदमा लिखवाने के बाद अपने वाहनों में भेड़ बकरी लादकर कर ले गई।
इस पूरे प्रकरण में एसीपी प्रथम प्रवीण कुमार ने जांच के बाद कावेरी राणा समय तीन आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिए हैं ।
प्रकरण पर कावेरी राणा ने एनसीआर खबर को बताया कि पशु प्रेमियों पर पशु व्यापारियों के आरोप निराधार हैं। इन लोगों को हमने पकड़ कर पुलिस को सौप था और एफआईआर दर्ज कराई थी । इस प्रकरण में पशु व्यापारियों द्वारा ,156/3 में चार काउंटर एफआईआर लिखवाई गई थी जिनमें कोर्ट ने दो को रिजेक्ट कर दिया है और हमारा विश्वास है कि उन्ही आधार पर इन दो को भी रिजेक्ट कर दिया जाएगा ।