बहुप्रतीक्षित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का रविवार को केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह व बीसीसीआई के उपाध्यक्ष, एवं राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने शिलान्यास किया गया। इस मौके पर गाजियाबाद से बीजेपी सांसद जनरल वीके सिंह, UPCA सचिव अरविंद श्रीवास्तव, GCA प्रेसिंडेट राकेश मिश्रा सहित तमाम क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे I
वीके सिंह ने कहा अड़चनों को दूर करने एवं शिलान्यास के लिए बीसीसीआई उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला का बड़ा सहयोग रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि स्टेडियम के लिए लैंड यूज चैंज समेत जो भी आवश्यकता हो उसमें वे पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि स्टेडियम के आरंभ होने से लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। बल्कि गाजियाबाद में आईपीएल मैच का आयोजन भी होगा। इस कार्य की रास्ता साफ होने के बाद क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह का सहयोग को लेकर आभार जताया।
वहीं इस स्टेडियम का शिलान्यास करने के बाद BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने स्टेडियम के बनने में आ रही बाधांओं को बताया। राजीव शुक्ला ने कहा कि शिलान्यास से पहले यहां बिजली के तारों से सबसे बड़ी अड़चन आई, फ्लाइट पाथ में आता है जिससे ऊंचाई 39 मीटर से नीच रखना पड़ेगा। इंडियन एयरफोर्स से भी परमिशन लेने में दिक्कत हुई। राजीव शुक्ला ने अपील की कि बीजेपी सांसद वीके सिंह इन सब बातों पर ध्यान दें।
इसके साथ ही राजीव शुक्ला ने कहा कि बनारस में भी स्टेडियम बन रहा है जो पूर्वी यूपी में खिलाड़ियों के लिए तोहफा है, जिसका पीएम मोदी ने शिलान्यास किया था और अब पश्चिमी यूपी में गाजियाबाद में स्टेडियम बन जाएगा।