ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए खुशखबरी है । ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक मूर्ति चौक पर बन रहे फुट ओवर ब्रिज का लोकार्पण डॉक्टर महेश शर्मा 10 मार्च को करेंगे। प्राधिकरण के सूत्रों की माने तो एक मूर्ति चौक पर रिकार्ड समय में यह ब्रिज बनकर तैयार हो गया है । पुल पर टाइल, पेंटिंग और लिफ्ट का काम पूरा हो चुका है । पुल में लोगों के लिए दोनो ओर लिफ्ट का प्रावधान किया गया है I
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के भाजपा नेता दीपक यादव ने एनसीआर खबर को बताया कि प्राधिकरण एक ग्रेटर नोएडा वेस्ट में निवासियों की मांग पर पुल के लिए संसद डा महेश शर्मा के कहने पर प्राधिकरण ने क्षेत्र में तीन फुट ओवर ब्रिज का टेंडर निकाला था। पुल का लोकार्पण सांसद डॉक्टर महेश शर्मा और विधायक तेजपाल नागर 10 मार्च को करेंगे इसके लिए प्राधिकरण से संदेश प्राप्त हो गया हैं ।
बिसरख मंडल अध्यक्ष और भाजपा नेता रवि भदोरिया ने ब्रिज के बनने पर प्रसन्नता व्यक्त करने करते हुए सांसद डॉक्टर महेश शर्मा और विधायक तेजपाल नागर को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस फुट ओवर ब्रिज के बनने से एक मूर्ति चौक पर हजारों लोगों को फायदा होगा । उन्होंने सांसद द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लोगों के हित में किए गए कार्यों के लिए भी धन्यवाद दिया । एनसीआर खबर से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही इस क्षेत्र में मेट्रो और रैपिड रेल का जाल भी बिछ जाएगा जिससे लोगों की सार्वजनिक परिवहन की समस्याओं का भी अंत होगा ।
फ्लैट बायर्स संस्था नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने एनसीआर खबर को बताया कि उनकी संस्था काफी समय से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सड़क पार करने वाले लोगो की सुरक्षा के लिए फुट ओवर ब्रिज की मांग कर रही थी । जुलाई 2023 में संस्था के प्रतिनिधि ने सीईओ एनजी रविकुमार से इसके लिए मुलाकात की थी । प्राधिकरण ने अक्टूबर में इसका टेंडर निकाला था । उन्होंने रिकार्ड समय में सबसे पहले तैयार हुए इस पुल के लिए प्राधिकरण का आभार प्रकट किया है ।
स्मरण रहे कि पीपीपी मॉडल पर बन रहे इस पुल का निर्माण बाला जी मीडिया कंपनी ने किया है । कंपनी के प्रवक्ता ने एनसीआर खबर को बताया कि उन्हें अलाट हुए तीन ब्रिज में पहले का लोकार्पण 10 मार्च को हो रहा है । जबकि सेक्टर 1 में बन रहा दूसरा ब्रिज भी इसी महीने पूर्ण कर लिया जाएगा । तीसरे ब्रिज के लिए प्राधिकरण के लोकेशन फाइनल होते ही उसको भी तैयार कर दिया जाएगा । उन्होंने पुल निर्माण में तेजी के लिए एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग का भी धन्यवाद किया ।