भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से सांसद डॉक्टर हर्षवर्धन ने भाजपा से टिकट न मिलने के बाद राजनीति से संन्यास लेने के संकेत दिए हैं । पार्टी ने उनकी जगह प्रदीप खंडेलवाल को टिकट दिया है।
डॉ. हर्षवर्धन ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘तीस साल से अधिक के शानदार चुनावी करियर में मैंने सभी पांच विधानसभा और दो संसदीय चुनाव लड़े, जो मैंने बड़े अंतर से जीते, और पार्टी संगठन और राज्य और केंद्र की सरकारों में कई प्रतिष्ठित पदों पर काम किया। अब मैं अपनी जड़ो की ओर वापसी के लिए अनुमति चाहता हूं।
इससे पहले लिस्ट आने से पहले गौतम गंभीर ने भी सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने की बात कही है और हजारीबाग से सांसद जयंत सिन्हा भी पार्टी से चुनावी राजनीति से मुक्त करने की अपील कर चुके हैं ।
स्मरण रहे कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी पहली लिस्ट में दिल्ली की पांच सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। पार्टी ने नयी दिल्ली से केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी की जगह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को, दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़ी की जगह रामवीर सिंह बिधूडी, चांदनी चौक से पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन की जगह प्रवीण खंडेलवाल, पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा की जगह कमलजीत सेहरावत को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।