नोएडा की एक अदालत में वरिष्ठ अधिवक्ता गौरव भाटिया पर हमला विरोधियों को भारी पड़ने वाला है कानून से संबंधित समाचारों की वेबसाइट लाइव लॉ के अनुसार इस प्रकरण में के संबंध में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में एक चिंताजनक मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने इस घटना को मुख्य न्यायाधीश डी य चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ के संज्ञान में लाया गया है जिसमें बताया कि कैसे एक वकील ने भाटिया के वकील समूह को जबरदस्ती हटा दिया सिंह ने सुप्रीम कोर्ट से अपराधियों के खिलाफ अथवा तत्काल कार्यवाही करने का आग्रह भी किया है ।
वही गौरव भाटिया ने इस पर एक tweet करते हुए लिखा कि अधिवक्ता परिवार के लिए जान दे देंगे। पर बैंड पर हाथ लगाया तो सहेंगे भी नहीं
अधिवक्ता परिवार के लिए जान दे देंगे।
— Gaurav Bhatia गौरव भाटिया 🇮🇳 (Modi Ka Parivar) (@gauravbhatiabjp) March 20, 2024
पर बैंड पर हाथ लगाया तो सहेंगे भी नहीं pic.twitter.com/i3FyLpzITU
बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया ने इस घटना को स्वीकार करते हुए आश्वासन भी दिया है कि आवश्यक कार्यवाही चल रही है इस घटना ने न केवल भाटिया बल्कि उनके साथ मौजूद एक महिला वकील के साथ भी धक्का दिए जाने और हमले किए जाने की बातें सामने आ रही हैं
मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने बार एसोसिएशन की हड़तालों की निंदा करने वाले पिछले निर्णय का हवाला देते हुए इस बात पर जोर दिया कि कि इस तरह की कार्रवाइयां सीधे तौर पर न्यायिक प्रक्रिया में प्राथमिक हितधारकों, वादियों को कैसे प्रभावित करती हैंI सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के दो सदस्यों पर हमले की गंभीरता को देखते हुए अदालत ने औपचारिक याचिका की सामान्य आवश्यकता को दरकिनार करते हुए स्वत संज्ञान रेती आज का शुरू की इसके बाद अदालत ने कई निर्देश दिए हैं जिसमें गौतम बुद्ध नगर के जिला न्यायाधीश द्वारा घटना के सीसीटीवी फुटेज को संरक्षित करना और घटना पर एक विस्तृत रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सपना शामिल है ।
बीते दिन ग्रेटर नोएडा स्थित सूजरपुर जिला न्यायालय में भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया के साथ कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों की नोकझोंक हो गई थी। बुधवार दिन में सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय में एक मुकदमे की सुनवाई के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के वकील गौरव भाटिया पहुंचे थे।बता दें कि कोर्ट के स्थानीय अधिवक्ता यहां कई मुद्दों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। इसी बीच गौरव भाटिया अपने केस की सुनवाई के लिए जिद करने लगे।देखते ही देखते यह बातचीत कहासुनी में बदल गई और दोनों पक्ष एक-दूसरे के साथ नोकझोंक पर उतारू हो गए। यह मामला सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र का है।