गौतम बुध नगर में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और गौतम बुद्ध नगर सीट से भाजपा का टिकट मांग रहे गोपाल कृष्ण अग्रवाल की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही हैं टिकट काटे जाने के बावजूद अब लोग उनके द्वारा टिकट मांगने के दौरान किए गए कार्यों पर प्रश्न उठा रहे हैं ।
जागो देशवासियों जागो के संस्थापक और बायर्स की लड़ाई लड़ने वाले नरेश नौटियाल ने गोपाल अग्रवाल को सोशल मीडिया पर बायर्स के नाम पर उनकी लड़ाई को गलत और व्हाइट पेपर को कोरा कागज बताते हुए लिखा कि अगर उनकी महिम सही होती तो उनको टिकट मिल चुका होता ।
गोपाल जी सही में अगर आप इस मुहिम को सही से दर्शाते तो आज Dr.महेश शर्मा जी की जगह आपको टिकट मिल चुका होता
— जागोदेशवासियोंजागो (@jagohomebuyer) March 12, 2024
सत्य यही है,आपका वाइट पेपर सही में कोरा कागज है और इन GH सोसाइटी में हो रहे अत्याचार पर कोई भी नेता नहीं बोलेगा क्योंकि चंदा सबको मिलता है यही कटु सत्य है।#जागोहोमबायर्सजागो pic.twitter.com/d6SIWlnHxQ
स्मरण रहे की गोपाल अग्रवाल ने बीते 6 महीने में फ्लैट बायर्स की समस्याओं के नाम पर एक वाइट पेपर लॉन्च किया था जिसमें बायर्स की समस्याओं के समाधान के लिए कई दावे प्रस्तुत किए गए थे। तब भी इस वाइट पेपर की काफी आलोचना हुई थी कई बायर्स संगठनों ने गोपाल अग्रवाल की मुहिम लोकप्रियता पाने का तरीका मात्र बताया था किंतु अब टिकट तीसरी बार टिकट न मिलने के बाद गोपाल कृष्ण अग्रवाल के साथ खड़े लोगों का ही सब्र का बांध टूटने लगा है और वह उनकी नाकामियों को सोशल मीडिया पर बताने लगे हैं । यही नहीं कभी उनके साथ अगला सांसद बनने का दावा कर रहे हैं कई गांव के लोग अब अपने-अपने गांव में डॉक्टर महेश शर्मा के साथ संबंधों को ठीक करने में लग गए हैं ।
वही गोपाल अग्रवाल ने भी नरेश नौटियाल को जवाब देते हुए लिखा कि आपकी जानकारी अधूरी है मैंने तीनों जगह यह मुद्दा मजबूती से उठाया है उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री को भी व्यक्तिगत तौर पर समस्या की जटिलताओं निवारण की शीघ्र आवश्यकता पर जोर दिया है ।
यद्यपि गोपाल अग्रवाल सोशल मीडिया पर यह स्पष्ट नहीं कर सके की जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं अमिताभ कांत की रिपोर्ट लागू कर कर प्राधिकरण द्वारा रजिस्ट्री करने के लिए स्वयं गौतम बुद्ध नगर आ रहे हैं तब ऐसे समय में इस विवाद की आवश्यकता क्यों है ? क्यों गोपाल अग्रवाल यह दर्शाना चाहते हैं की रजिस्ट्री के लिए अमिताभ कांत की रिपोर्ट नहीं उनके व्हाइट पेपर से कोई काम हो रहा है ।
एनसीआर खबर गोपाल अग्रवाल से उनके जवाब के लिए उनसे संपर्क करने की कोशिश करेगा । जैसे ही इस प्रकरण को लेकर उनका कोई प्रतिउत्तर प्राप्त होगा उसको प्रकाशित किया जाएगा