समाजवादी पार्टी के पीडीए में दलित पर पिछड़े भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं ।अक्लीयत यानी मुसलमानो का नंबर अभी बहुत दूर है । भारी दबाव के बाद मेरठ में भानु प्रताप सिंह के घोषित टिकट को बदलकर आखिरकार समाजवादी पार्टी ने अतुल प्रधान को टिकट दे दिया है । भानु प्रताप सिंह का टिकट घोषित होने के बाद से ही लगातार अतुल प्रधान के समर्थ को द्वारा क्षेत्र में विरोध किया जा रहा था ।
मेरठ से लेकर गौतम बुद्ध नगर तक के गुर्जर समुदाय के नेता इस बात से लेकर अखिलेश यादव से बेहद नाराज थे और लगातार दबाव बना रहे थे कि वह भानु प्रताप सिंह का टिकट काटकर अतुल प्रधान को टिकट दें। यद्यपि अतुल प्रधान के लिए समाजवादी पार्टी के कई लोग यह बात कह रहे थे कि क्षेत्र में हर टिकट अतुल प्रधान या उनके परिवार को ही क्यों दिया जाए किंतु ऐसा लगता है कि दलित और मुसलमान की मांग के आगे पिछड़े यानी गुर्जर समुदाय का दबाव भारी पड़ा है और एक बार फिर से अतुल प्रधान के हाथ बड़ी हाथ लग गई है ।