लोकसभा चुनाव का प्रचार गौतम बुध नगर में धीरे-धीरे अपनी रवानी पकड़ने लगा है । बीजेपी, समाजवादी पार्टी और बसपा के प्रत्याशी गांव-गांव घूमते दिखाई देने लगे हैं । ऐसे में नेता वोट मांगने निकले हो और नेताओं की जुबान से ऐसे शब्द ना निकले जिससे कोई विवाद हो या फिर जो आचार संहिता का उल्लंघन होता हो ऐसा हो नहीं सकता है ।
रविवार को ऐसा ही एक वीडियो समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डा महेंद्र नागर के समर्थन वोट मांगते राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी का वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते दिखाई दे रहे हैं कि गांव में घुसते समय लोगों ने शिकायत की कि जब डॉक्टर साहब बारात लेकर आए थे तो उन्होंने मान नहीं दिया था । ऐसे में जितनी नागर बहने हो या नागरों की लड़कियां हो बता दो डॉक्टर साहब मान दे देंगे।
देखे विडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो में सामान्यतः कोई गलत बात नहीं दिखाई दे रही है किंतु सपा विरोधियों ने आरोप लगाए हैं कि राजकुमार भाटी खैरपुर गुर्जर गांव में हुए इस कार्यक्रम में नोट के बदले वोट की बात इशारों इशारों में कर गए हैं और अब इसी को लेकर तमाम बातें की जा रही हैं सवाल पूछे जा रहे हैं कि क्या समाजवादी पार्टी सीधा-सीधा वोटर को यह संदेश देने में लग गई है कि समय के आभाव में उनका प्रत्याशी उन तक नहीं पहुंच सकेगा लेकिन मान पहुंचवा दिया जाएगा ।
वीडियो के वायरल होने से लगातार समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता पर भी प्रश्न उठ रहे हैं कि क्या चुनाव में भाजपा और बसपा के प्रत्याशियों से आगे निकलने की होड़ में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी जल्दबाजी में कोई गलती तो नहीं कर गए हैं या फिर यह बात उन्होंने सहज भाव से की थी जिसका अर्थ लोगों ने कुछ और लगा लिया है या फिर जानबूझ कर ऐसी बातों को हवा दी जा रही है ।
हम अपने पाठकों को बता देना चाहते है एनसीआर खबर वायरल हो रहे इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कही बातों के निहितार्थ कई हो सकते हैं और इसका फैसला या जिला निर्वाचन अधिकारी या चुनाव आयोग ही कर सकता है या पाठक अपने विवेक से कर सकते हैं ।