गाजियाबाद। गाजियाबाद के वैशाली इलाके में स्थित एक सोसाइटी के थर्ड फ्लोर पर बने एक फ्लैट में बुधवार सुबह आग लग गई। इससे लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों ने सोसाइटी में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम से आग बुझाने का प्रयास किया। इसी बीच आग की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को भी दी गई। मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची और दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, वैशाली फायर स्टेशन में इंदिरापुरम इलाके में बुधवार सुबह करीब 6:38 बजे सनराइज ग्रीन्स अपार्टमेंट के एक फ्लैट में भीषण आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद फायर स्टेशन वैशाली से मुख्य अग्निशमन अधिकारी, अग्निशमन अधिकारी वैशाली समेत तीन फायर टैंकर यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।