गौतम बुद्ध नगर दूसरे चरण के लिए उत्तर प्रदेश की जिन 6 सीटों पर चुनाव था उसमें सभी जगह मतदान के प्रतिशत में गंभीर गिरावट के देखने को मिली है इनमें शाम 6 बजे तक मेरठ में सबसे ज्यादा 59% तो गाजियाबाद में सबसे कम 49.76% वोट पड़ा है गाजियाबाद के बाद दूसरे नंबर पर सबसे कम वोट प्रतिशत वाला लोकसभा क्षेत्र गौतम बुध नगर है जहां 49.95% वोट पड़ा ।
50% का भी आंकड़ा नहीं छूने वाले गाजियाबाद और गौतम बुध नगर सीट पर कम मतदान के बाद अब इस दोनों सीटों पर प्रत्याशियों की जीत और हर पर समीकरण बदल रहे हैं । लोग कम मतदान के लिए कहीं गर्मी को कारण बता रहे हैं या फिर कहीं प्रत्याशियों के प्रति नाराजगी को बड़ा कारण बता रहे हैं ।
आपको बता दें कि मतदान को बढ़ाने के लिए प्रशासन ने बीते 7 दिनों में अपने सभी प्रयास किए थे समाजसेवी संस्थाओं और सरकारी तंत्र ने लगातार मिलकर पूरे शहर में बड़े-बड़े होल्डिंग्स लगवाएं ताकि लोगों को निकाला जा सके समाज सेवियों को जिम्मेदारियां दी गई किंतु इन सब के बावजूद मतदान का 50% से नीचे आ जाना बेहद चिंता की बात है इसी विषय पर एनसीआर खबर ने एक परिचर्चा पर बात करते हुए नेफोवा के सदस्य दिनकर पांडे ने कहा कि अगर बीते 7 दिनों में संघ के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को नहीं मानते तो यह मतदान का प्रतिशत 5 से 7% और काम हो सकता था ।
भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने एनसीआर खबर से यह स्वीकार किया कि इस बार मतदान को लेकर पूरे क्षेत्र में कहीं कोई उत्साह नहीं है और इस उत्साह के कारण ढूंढने में वह लोग असफल हैं हालांकि शहर की हाईराइज सोसाइटी में इस बार फिर भी मतदान को ज्यादा करने की कोशिश की गई वहां पर लगभग 100 सोसाइटी में बूथ बनाए गए और वहां मतदान को लेकर काफी उत्साह भी देखा गया लेकिन वहां की मतदान प्रतिशत के उत्साह को बाकी जिले ने काम कर दिया गौतम बुद्ध नगर में सबसे ज्यादा वोट सिकंदराबाद और खुर्जा विधानसभा में पड़े जबकि नोएडा विधानसभा सीट 45% वोट तक ही पहुंच पाया । इसके बाद दादरी लगभग 50% वोट के साथ पीछे से दूसरे नंबर पर अपना स्थान बना पाया