गौतम बुध नगर लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ महेंद्र नगर तीसरे स्थान के लिए संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं हालांकि डॉक्टर महेंद्र नगर और समाजवादी पार्टी द्वारा लगातार यह दावे किए जा रहे हैं कि वह खतौली को दोहराने में लगे हैं और खतौली की तरह भाजपा के गुर्जर नेता मुंह देखते रह जाएंगे और गुर्जरों का सारा वोट समाजवादी पार्टी को मिल जाएगा।
किंतु ऐसा लगता है कि पीआर कंपनी के द्वारा फैलाई जा रहे इस नेरेटिव से खुद समाजवादी पार्टी के नेता भी कन्वेंस नहीं हो पा रहे हैं इसलिए अब समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव की एक रैली गौतम बुध नगर लोकसभा सीट में की जा रही है इसके लिए 19 अप्रैल शुक्रवार का दिन तय किया गया है समाजवादी पार्टी के सूत्रों के अनुसार अब अखिलेश यादव सिकंदराबाद के एसएस इंटर कालेज मैं दोपहर 2:00 बजे समाजवादी पार्टी के पक्ष में रैली करेंगे ।
समाजवादी पार्टी के द्वारा स्थानीय पुलिस को भेजे गए कार्यक्रम के अनुसार अखिलेश यादव 1:30 बजे हिंडन एयरपोर्ट में पर उतरेंगे उसके बाद वहां से जनसभा स्थल पर बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे । यहां वह 1 घंटे तक समाजवादी पार्टी की सभा में रहेंगे और यहां आए लोगों को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र नगर के पक्ष में संबोधित करेंगे।
समाजवादी पार्टी के सूत्रों की माने तो यह क्षेत्र में तीसरे नंबर की लड़ाई लड़ रहे डॉक्टर महेंद्र नगर के लिए आखिरी ब्रह्मास्त्र है जिसके बाद पार्टी इस लोक सभा सीट पर अपनी स्थिति मजबूत करने का दावा कर रही है । पार्टी का मानना है कि अखिलेश यादव की रैली के बाद यहां पर समाजवादी पार्टी और गठबंधन प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी को कड़ी टक्कर दे सकेगा