समाजवादी पार्टी गौतमबुद्धनगर के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी से पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के अंतर्गत आने वाली लालकुआं पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज द्वारा चुनाव में प्रयोग करने हेतु गाड़ी मांगने का मामला सामने आया है। चौकी इंचार्ज ने गाड़ी न देने पर मुकदमा दर्ज करने की भी धमकी दी है।
मीडिया को जानकारी देते हुए सपा के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने बताया कि दोपहर 12:00 बजे लगभग चौकी इंचार्ज लाल कुआं का उनके मोबाइल फोन पर फोन आया और रौब झाड़ते हुए उनकी नई इनोवा गाड़ी को पुलिस चुनाव प्रयोग के लिए पुलिस लाइन गाजियाबाद में जमा करने की बात कही। जब जिलाध्यक्ष ने इसका कारण पूछा और अपनी पहचान बताई तो उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी।
जिलाध्यक्ष ने कहा की पुलिस जानबूझकर आम आदमी को प्रताड़ित कर रही है। राजनीतिक व्यक्तियों के साथ पुलिस का रवैया बेहद अपमानजनक है। उन्होंने इस प्रकरण की पुलिस उच्च अधिकारियों एवं निर्वाचन आयोग में शिकायत करने की बात कही है।
व्यापारी समाज भी पुलिस और प्रशासन की डिमांड से दुखी
इससे पहले व्यापारी समाज से अध्यक्ष नरेश कुछल ने भी पुलिस द्वारा व्यापारियों से उनकी निजी प्रयोग में आने वाली गाड़ियों के मांगने पर आपत्ति जताई थीI नरेश ने मीडिया को दिए बयान में कहा था कि पुलिस को चुनाव के लिए अगर गाड़ियों की जरूरत है तो वह प्राइवेट व्हीकल को ले सकते हैं । व्यापारियों के पास अपना एक निजी वाहन होता है और उसको अगर वह पुलिस को दे दे तो अपना काम कैसे करेंगे वहीं पुलिस द्वारा मांगे जा रहे हैं वाहनों में एक ड्राइवर का होना भी अनिवार्य है ऐसे में व्यापारी एक ड्राइवर का इंतजाम कहां से करेंगे।
इसके साथ ही चुनाव में चेकिंग के नाम पर लगातार पुलिस द्वारा व्यापारियों के पकड़े जा रहे धन पर आपत्ति जताई थी उन्होंने कहा था कि व्यापारी समाज अपने सामान के लिए नगदी जमा करते रहते हैं उनसे इस तरीके से चेकिंग के नाम पर धन को जब्त करना सही नहीं है । आपको बताने के इन दिनों पुलिस और डीएम द्वारा तय की गई कई सरकारी कमेटी चेकिंग के नाम पर लगातार शराब और धन को पकड़ रही हैं और इसकी आड़ में अवैध उगाई को भी बढ़ावा मिल रहा है लोगों की शिकायत है कि लोग अपने व्यापार के पैसे को बैंक में जमा करने जा रहे धन के बारे में भी पुलिस को नहीं बता पा रहे हैं और पुलिस पकड़े जाने पर उनसे अवैध वसूली कर रही है ।