main news

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फर्जी वोट का जखीरा : गौतम बुद्ध नगर प्रत्याशी नरेश नौटियाल का दावा

नोएडा, ग्रेटर नोएडा में बोट बनवाने की आड़ में एक बड़े नेता ने फर्जी वोटो का जखीरा खड़ा कर दिया है यह आप हम नहीं जिले में लड़ रही विपक्षी पार्टियों लग रही है । मीडिया में आए कुछ पार्टी नेताओं के दावों के अनुसार नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसाइटियों में एक-एक व्यक्ति के नाम से दो और तीन तीन फर्जी वोट तक बनाए गए हैं विपक्ष लगातार सारी सोसाइटियों में आप फर्जी वोट तलाश कर रहा है और उसकी शिकायत चुनाव आयोग और डीएम से कर रहा है ।

सोशल मीडिया पर लग रहे इन आरोपों में बताया जा रहा है कि पाम ओलंपिया सोसाइटी में अभिलाष गर्ग के नाम से एक ही पते पर दो वोटर आईडी कार्ड बनाए गए हैं आरोप लगाने वालों का दावा है कि यह वोट जिले की सत्ता पक्ष के नेता के इशारे पर बनाए गए हैं और भाजपा ऐसे ही वोटो के बलबूते पर यहां से जीतती आ रही है । सांसद प्रत्याशी नरेश नौटियाल के अनुसार पाल्म ओलंपिया में बने सैकड़ो ऐसे फर्जी आईडी उनकी जानकारी में आए हैं उन्होंने आरोप लगाया कि इसका मतलब यहां की सोसाइटियों में कुल मिलाकर 10 से 15000 फर्जी वोट बनाए गए हैं

img 20240423 wa00054575577277107705077

आपको बता दें फ्लैट बायर्स का आक्रोश दिखाने के लिए चुनाव लड़ रहे नरेश नौटियाल ने भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं पर तमाम गंभीर आरोप लगाए हैं एनसीआर खबर से सोमवार को एक विशेष बातचीत में नरेश नौटियाल ने कहा कि उनको सोसाइटी में भाजपा समर्थक AOA के लोग चुनाव प्रचार करने आने देने से रोकने में लगे हैं । तमाम तरीके के नियम कायदों की आड़ में उनका रोका जाता है जबकि भाजपा के समर्थक रोज उनकी सोसाइटी में आकर प्रचार करते हैं नरेश नौटियाल ने कहा कि चुनाव आयोग ने सारे नियम कायदे विपक्ष के प्रत्याशियों के लिए लगाए हुए हैं जबकि विपक्ष की शिकायत पर चुनाव आयोग आंख बंद करके बैठा है ।

ऐसे में बड़ा प्रश्न यह है कि क्या प्रशासन विपक्ष के इन आरोपों पर संज्ञान लेते हुए कोई कार्यवाही करेगी या फिर फर्जी वोटो के इन आरोपों पर सोशल मीडिया पर चर्चा होकर समाप्त हो जाएगी।

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

NCRKhabar Mobile Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button