नोएडा, ग्रेटर नोएडा में बोट बनवाने की आड़ में एक बड़े नेता ने फर्जी वोटो का जखीरा खड़ा कर दिया है यह आप हम नहीं जिले में लड़ रही विपक्षी पार्टियों लग रही है । मीडिया में आए कुछ पार्टी नेताओं के दावों के अनुसार नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसाइटियों में एक-एक व्यक्ति के नाम से दो और तीन तीन फर्जी वोट तक बनाए गए हैं विपक्ष लगातार सारी सोसाइटियों में आप फर्जी वोट तलाश कर रहा है और उसकी शिकायत चुनाव आयोग और डीएम से कर रहा है ।
पाल्म ओलंपिया में एक व्यक्ति के कई वोटर आईडी कार्ड है ।
— जागोदेशवासियोंजागो (@jagohomebuyer) April 23, 2024
ऐसा कई सोसाइटी में हो सकता है पहले इन सब की जांच हो फिर चुनाव कराया गया क्योंकि फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाए गए हैं ,BJP के द्वारा।
मोo. @dmnoidacircle कृपया संज्ञान ले कृपया @CP_Noida @ECISVEEP pic.twitter.com/rPAk3W9x6b
सोशल मीडिया पर लग रहे इन आरोपों में बताया जा रहा है कि पाम ओलंपिया सोसाइटी में अभिलाष गर्ग के नाम से एक ही पते पर दो वोटर आईडी कार्ड बनाए गए हैं आरोप लगाने वालों का दावा है कि यह वोट जिले की सत्ता पक्ष के नेता के इशारे पर बनाए गए हैं और भाजपा ऐसे ही वोटो के बलबूते पर यहां से जीतती आ रही है । सांसद प्रत्याशी नरेश नौटियाल के अनुसार पाल्म ओलंपिया में बने सैकड़ो ऐसे फर्जी आईडी उनकी जानकारी में आए हैं उन्होंने आरोप लगाया कि इसका मतलब यहां की सोसाइटियों में कुल मिलाकर 10 से 15000 फर्जी वोट बनाए गए हैं
आपको बता दें फ्लैट बायर्स का आक्रोश दिखाने के लिए चुनाव लड़ रहे नरेश नौटियाल ने भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं पर तमाम गंभीर आरोप लगाए हैं एनसीआर खबर से सोमवार को एक विशेष बातचीत में नरेश नौटियाल ने कहा कि उनको सोसाइटी में भाजपा समर्थक AOA के लोग चुनाव प्रचार करने आने देने से रोकने में लगे हैं । तमाम तरीके के नियम कायदों की आड़ में उनका रोका जाता है जबकि भाजपा के समर्थक रोज उनकी सोसाइटी में आकर प्रचार करते हैं नरेश नौटियाल ने कहा कि चुनाव आयोग ने सारे नियम कायदे विपक्ष के प्रत्याशियों के लिए लगाए हुए हैं जबकि विपक्ष की शिकायत पर चुनाव आयोग आंख बंद करके बैठा है ।
ऐसे में बड़ा प्रश्न यह है कि क्या प्रशासन विपक्ष के इन आरोपों पर संज्ञान लेते हुए कोई कार्यवाही करेगी या फिर फर्जी वोटो के इन आरोपों पर सोशल मीडिया पर चर्चा होकर समाप्त हो जाएगी।