गाजियाबाद लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है यहां पर राजनाथ सिंह और वे के सिंह जैसे नामी चेहरे चुनाव लड़ चुके हैं इस बार वीके सिंह की जगह बीजेपी में गाजियाबाद शहर के विधायक अतुल गर्ग को टिकट दिया है जिसके बाद गाजियाबाद में क्षत्रिय समाज का एक बड़ा वर्ग बीजेपी का विरोध कर रहा है । वहीं कांग्रेस ने ब्राह्मण प्रत्याशी डोली शर्मा को चुनाव में उतार दिया है तो बहुजन समाज पार्टी ने क्षत्रिय प्रत्याशी नंदकिशोर पुंडीर को अपना प्रत्याशी बनाया है।
किंतु यह चुनाव इन तीनों प्रत्याशियों के जगह अब इसलिए चर्चा में आ रहा है कि बीएसपी से टिकट पाने वाले नंदकिशोर पुंडीर के दावे के बाद जहां क्षत्रिय समाज इस सीट पर बड़ा दावा कर रहा था वहीं उनकी पत्नी कविता पुंडीर और भतीजे अभिषेक ने भी गाजियाबाद लोकसभा सीट से अपना नामांकन कर दिया । माना जा रहा था कि नामांकन की स्कूटनी के बाद पत्नी और भतीजा नाम वापस ले लेंगे किंतु नाम वापस लेने की आखिरी तिथि के बाद भी जब दोनों ने अपने नाम वापस नहीं लिए तो स्थिति अब रोचक हो गई है लोगों का कहना है कि भाजपा प्रत्याशी भाजपा या कांग्रेस के प्रत्याशी से बाद में लड़ेंगे पहले अपनी पत्नी और भतीजे से तो लड़ लें ।
आपको बता दें गाजियाबाद लोकसभा सीट पर कुल 14 प्रत्याशी मैदान में है इनमें भाजपा से अतुल गर्ग कांग्रेस से डोली शर्मा भाजपा से नंदकिशोर पुंडीर रिकॉल पार्टी से पूजा सक्सेना राष्ट्र निर्माण पार्टी से आनंद कुमार राष्ट्रीय जन कर्मद पार्टी से अंशुल गुप्ता सुभाष पार्टी से धीरेंद्र सिंह भदोरिया है । इनके अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों के तौर पर औरंगजेब, कविता पुंडीर, रवि कुमार पांचाल, अभिषेक पुंडीर और नाथू सिंह चुनाव मैदान में हैं ।