एनसीआरगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्टजेवरदादरीनोएडायीड़ा

राजकुमार भाटी जी क्या ऐसे चुनाव जीतेंगे ? डा महेंद्र नागर के कमजोर प्रचार से हताश गुर्जर पूछ रहे सवाल

गौतम बुध नगर में समाजवादी के पार्टी के चुनाव प्रचार की चर्चा न होने की चर्चा भी अब खूब होने लगी है । भाजपा के सामने चुनावी प्रचार से प्रत्याशी डॉ महेंद्र नागर के लगभग गायब होने से गुर्जर समुदाय के लोग अब राजकुमार भाटी से पूछ रहे हैं की क्या ऐसे इस चुनाव को जीत जाएगा लोगों ने राजकुमार भाटी से नोएडा के गांव के प्रधानों को बुलाकर उनकी महापंचायत करने की अपील तक कर दी है ।

सोशल मीडिया पर अनिल गुर्जर नाम के युवक ने लिखा नोएडा में समाजवादी पार्टी उम्मीदवार का आज तक एक रोड शो ना कोई सभा और ना कोई गांव में पंचायत की गई है आदरणीय राजकुमार भाटी जी क्या इस तरह हम गौतम बुद्ध नगर में चुनाव जीतेंगे। आग्रह है नोएडा के गांव में प्रधानों को बुलाकर उनसे संपर्क कर पंचायत की जाए

screenshot 2024 04 08 19 59 56 52 0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efb2899372716638343917

हालत यह हैं की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अंत तक में प्रचार के लिए जोश नहीं आ रहा है लोग भाजपा को हराने के लिए पार्टी की ओर से आक्रामक रणनीति का इंतजार कर रहे हैं किंतु अपेक्षाएं पूरी न होती देख हताशा से भी भर रहे हैं । समाजवादी पार्टी के एक पदाधिकारी ने तो एनसीआर खबर से यहां तक कह दिया कि अगर फकीरचंद नागर जैसे अनुभवी कार्यकर्ता को टिकट दिया जाता तो शायद चुनाव प्रचार इससे बेहतर स्थिति में होता इतने दिनों के बावजूद प्रचार में कोई बूम देखने को नहीं मिल रहा है ।

screenshot 2024 04 08 20 00 22 87 0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efb5593425825814039700

पार्टी का कैडर सिर्फ नगर वोटो तक प्रत्याशी के सीमित रहने से भी बेहद असमंजस में है । कुछ लोगों का कहना है बिना काम के सिर्फ बिरादरी के नाम पर वोट नहीं मिलता फिर बोलते हैं गुर्जर वोट नहीं देते।

वहीं नोएडा में तो समाजवादी पार्टी की अलग ही परेशानी चल रही है पार्टी कार्यकर्ताओं प्रत्याशी के अभी तक नोएडा ना आने से बेहद निराशा है । सपा के एक नाराज कार्यकर्ता ने एनसीआर खबर को बताया कि ऐसे ही हालात रहे तो नोएडा विधानसभा में मिला 62000 का आंकड़ा भी पार करना बड़ा मुश्किल हो जाएगा ।

कार्यकर्ता पार्टी पदाधिकारी पर अभी भी सिर्फ गांव में ही कार्यक्रम लगाने की मानसिकता की भी आलोचना कर रहे हैं एनसीआर खबर को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 10 अप्रैल को डॉक्टर महेंद्र नगर का जो कार्यक्रम नोएडा महानगर में लगाया गया है उसमें भी नोएडा के गांव के ही नाम लिखे गए हैं ।

वहीं लोगों में के उठने प्रश्नों और सोशल मीडिया पर लगातार पूछे जाए सवालों के बाद राजकुमार भाटी ने सोशल मीडिया पर रविवार को लिखा कि समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र नागर का चुनाव अभियान जोर-शोर से चल रहा है ग्रामीण और दोनों शहरी दोनों क्षेत्रों में उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है डॉ महेंद्र नगर की जीत निश्चित है ।

screenshot 2024 04 08 19 59 05 39 0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efb2120198074834284107

ऐसे में बड़ा प्रश्न यह है कि क्या राजकुमार भाटी पार्टी के हताश समर्थकों का मनोबल बढ़ाने के लिए वर्तमान में चल रही चुनावी रणनीति में कोई बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं या फिर इस चुनाव में पार्टी अपनी कर वोटर की हताशा को दरकिनार कर देगी

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

NCRKhabar Mobile Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button