आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का मामला दिल्ली में हंगामा मचाए हुए हैं । सारी बातों के बावजूद स्वाति मालीवाल अभी तक सामने नहीं आ रही थी, किंतु अब स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत दे दी है।
अपनी शिकायत में स्वामी ने कहा कि विभव ने मुझे थप्पड़ मारा, लातो से मारा, मेरे पेट में मारा । इतना ही नहीं मेरे शरीर पर हमला भी किया । स्वाति के अनुसार जब वह मुख्यमंत्री आवास के ड्राइंग रूम में इंतजार कर रही थी तो विभव ने उनके साथ बिना किसी उकसावे के दुर्व्यवहार और हमला किया । कदाचित दिल्ली पुलिस की एक टीम गुरुवार को स्वाति मालीवाल के आवास पर पहुंची थी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पीएस कुशवाहा के नेतृत्व में दो सदस्य टीम ने मालीवाल का बयान दर्ज किया स्मरण रहे कि इस प्रकरण में विभव कुमार को भी राष्ट्रीय महिला आयोग ने शुक्रवार को बुलाया है।
वही एफआईआर के बाद स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर पोस्ट कर कर क्या कि मेरे साथ जो हुआ वह बहुत बुरा था मेरे साथ हुई घटना पर मैं पुलिस को अपना स्टेटमेंट दे दिया है मुझे आशा है उचित कार्यवाही होगी पिछले कुछ दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूं जिन लोगों ने मेरा चरित्र हनन करने की कोशिश की और यह बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है भगवान उन्हें भी खुश रखे।
उन्होंने कहा देश में हम चुनाव हो रहा है स्वाति मालीवाल जरूरी नहीं है देश के मुद्दे जरूरी है बीजेपी वाले लोगों से खास गुजारिश है कि वह इस घटना पर राजनीति न करें।
आपको बता दें कि 13 में को पुलिस सूत्रों ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री आवास से दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल आई थी इसमें कॉलर ने कहा मैं अभी कम करके घर पर हूं उन्होंने मुझे अपने पिए विभव कुमार से बुरी तरह से पिटवाया है फोन कॉल के बाद मालीवाल सोमवार सुबह ही सिविल लाइन पुलिस स्टेशन भी पहुंची थी किंतु तब उन्होंने कोई लिखित शिकायत नहीं दी थी इसके बाद दो दिन के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी स्वाति मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार की बात को स्वीकार किया था किंतु आम आदमी पार्टी ने अभी तक इस प्रकरण पर कोई कार्यवाही नहीं की है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार प्रकरण पर बोलने से बचते दिखाई दे रहे हैं इसी प्रकरण को लेकर लखनऊ में अखिलेश यादव के साथ हुई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब अरविंद केजरीवाल से पत्रकारों ने स्वाति मालीवाल को लेकर प्रश्न किया तो अरविंद केजरीवाल ने माइक अखिलेश यादव की तरफ कर दिए और अखिलेश यादव ने उन सवालों को यह कहते हुए टाला कि उससे भी जरूरी कई मुद्दे हैं । इसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार लोग पूछ रहे हैं कि क्या आम आदमी पार्टी और उनके गठबंधन के सहयोगियों के लिए महिला सुरक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण कोई और मुद्दा भी है ।