ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेवियर ग्रीन आर्च समिति के मार्केट में मैडम मोमोज रेस्टोरेंट पर मोमोज खाने से दो परिवारों के साथ लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए जिनको ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है इनमें दो लोगों की स्थिति गंभीर है।
स्थानीय लोगों के अनुसार 2 दर्जन से ज्यादा लोगों को बीमार होने के कारण दीजिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया लोगों के बीमार होने की सूचना पर खाद्य विभाग ने मामले की जांच शुरू कर रजिस्ट्रार को बंद कर दिया है और वहां से पनीर मोमोज चिकन मोमोज के नमूने भी लिए है ।
चेरी काउंटी निवासी राकेश गौतम ने मीडिया को बताया कि सोमवार को सावर ग्रीन आर्च मार्केट में मैडम मोमोज से उन्होंने मोमोस खाए थे इसके बाद से उनकी पत्नी डॉक्टर लवली शर्मा को दस्त शुरू हो गए पेट में तेज दर्द होने लगा हालत खराब होने को उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया कुछ देर बाद उनके 3 साल की बेटी की हालत भी खराब हो गई सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया